Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    शिवसेना का BJP पर तंज, कहा- सिर्फ पैसे की बर्बादी है स्वच्छ भारत अभियान

    By Abhishek Pratap SinghEdited By:
    Updated: Wed, 22 Nov 2017 02:41 PM (IST)

    आज भी मुंबई की कई सड़कों, रेल की पटरियों के किनारे खुले में स्वच्छता अभियान की ऐसी की तैसी हो रही है।

    शिवसेना का BJP पर तंज, कहा- सिर्फ पैसे की बर्बादी है स्वच्छ भारत अभियान

    मुंबई, पीटीआई। महाराष्ट्र सरकार में भाजपा की सहयोगी पार्टी शिवसेना ने एक बार फिर भाजपा पर हमला किया है। इस बार पार्टी ने पीएम मोदी के महत्वांकाक्षी प्रोजेक्ट स्वच्छ भारत अभियान को लेकर कटाक्ष किया है। शिवसेना ने स्वच्छता अभियान पर तंज कसते हुए कहा है कि इस अभियान में खर्च किए गए पैसे बर्बाद हुए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना के मुखपत्र सामना में कहा गया कि अगर नेशनल हाईवे पर शौचालय बनाए गए होते तो मंत्रीजी को खुलेआम लघुशंका नहीं करनी पड़ती। पार्टी के मुखपत्र सामना के संपादकीय में शिवसेना ने लिखा है कि स्वच्छ भारत अभियान पर सैकड़ों करोड़ रुपये सरकारी तिजोरी से खर्च हुए, वो सब बर्बाद हो गए। उस पैसे से महाराष्ट्र में कम से कम दो हजार शौचालय राष्ट्रीय महामार्ग और अन्य स्थानों पर बनाए गए होते तो राम शिंदे जैसे राज्य के नेता को लघुशंका को लेकर परेशानी न होती।

    मुखपत्र में कहा गया है कि इसमें मंत्रीजी को दोष क्यों दिया जाए। ये तो किसी के भी साथ हो सकता है। साथ ही कहा कि मुंबई के शौच मुक्त होने की विज्ञापनबाजी की गई, लेकिन आज भी मुंबई की कई सड़कों, रेल की पटरियों के किनारे खुले में स्वच्छता अभियान की ऐसी की तैसी हो रही है।

    शिवसेना ने कहा कि इसके लिए लोगों को एक साथ दोष नहीं दिया जा सकता, क्योंकि शहरों की जनसंख्या नगर रचना और जरूरत की बात है। 

    बता दें कि हाल ही में शिवसेना ने मोदी सरकार द्वारा की गई नोटबंदी पर निशाना साधा था। पार्टी के मुखपत्र में कहा गया था कि 8 नवबंर को नोटबंदी के एक साल पूरे हुए हैं जनता ईश्वर है, लेकिन नोटबंदी के चलते ईश्वर को भी भिखारी बनकर रहना पड़ रहा है। नोटबंदी से देश की हालत चिंताजनक है। व्यापारियों के पास कैश नहीं है, उन्हें चिल्लर से काम चलाना पड़ रहा है।

    यह भी पढ़ें: भाजपा नेता परेश रावल ने डिलीट किया 'चाय वाला बनाम बार वाला' ट्वीट, मांगी माफी