जयललिता के अस्पताल में दाखिल होने के बाद से अब तक 73 दिनों का घटनाक्रम
जयललिता को सोमवार की रात निधन हो गया। उन्हें 22 सितंबर को चेन्नई के अपोलो अस्पताल में तेज बुखार के बाद भर्ती कराया गया था। ...और पढ़ें

चेन्नई, जेएनएन : मुख्यमंत्री जयललिता के 22 सितंबर को अस्पताल में भर्ती होने के बाद से उनके निधन तक का घटनाक्रम इस प्रकार रहा:
22 सितंबर 2016: बुखार और निर्जलीकरण की शिकायत के बाद अपोलो अस्पताल में भर्ती
29 सितंबर: स्वास्थ्य लाभ के लिए कुछ दिन के आराम की सलाह
30 सितंबर : ब्रिटेन के रिचर्ड जान बियले मुख्यमंत्री का इलाज करने पहुंचे
दो अक्तूबर: अपेालो अस्पताल ने कहा, मुख्यमंत्री का हो रहा है संक्रमण का इलाज, हालत में सुधार
तीन अक्तूबर : अपोलो अस्पताल ने कहा, जयललिता की हालत में और सुधार
पढ़ें- तमिलनाडु: जे. जयललिता का निधन, पनीरसेल्वम ने ली सीएम पद की शपथ
छह अक्तूबर: जयललिता की हालत में सुधार, ज्यादा समय ठहरने की जरूरत: अपोलो अस्पताल
21 अक्तूबर : अस्पताल ने कहा, बातचीत कर रही हैं जयललिता
चार नवंबर: अपोलो चेयरमैन पी सी रेड्डी ने कहा, जयललिता ‘‘पूरी तरह से उबर गई हैं’’ और घर जाने के बारे में फैसला उन्हें ही करना है
आठ नवंबर : जयललिता बात करने में सक्षम, आनंदित एवं स्वस्थ: अन्नाद्रमुक
12 नवंबर : अपोलो ने कहा, जयललिता को स्वास्थ्य लाभ की जरूरत, छुट्टी की कोई तारीख तय नहीं
13 नवंबर : अस्पताल में भर्ती होने के बाद से पहले सीधे संवाद में जयललिता ने कहा कि उन्होंने लोगों की प्रार्थनाओं से फिर से जन्म लिया है और उनसे 19 नवंबर को उपचुनाव में अन्नाद्रमुक के लिए वोट डालने का अनुरोध किया
पढ़ें- 24 फरवरी 1948 से 5 दिसंबर 2016 ये है जयललिता का जीवन परिचय
17 नवंबर : अन्नाद्रमुक ने कहा, जयललिता बिना किसी बाहरी मदद के सांस ले रही हैं, किसी भी दिन मिल सकती है छुट्टी।
18 नवंबर : पीसी रेड्डी ने कहा, जयललिता का दिमाग ‘‘पूरी तरह से सही काम कर रहा है’’
19 नवंबर : मुख्यमंत्री को क्रिटिकल केयर यूनिट में एक निजी कमरे में स्थानान्तरित किया गया
22 नवंबर : जयललिता ने चुनावों में उनकी पार्टी के उम्मीदवारों को जिताने के लिए मतदाताओं को धन्यवाद दिया
25 नवंबर : पी सी रेड्डी ने कहा, जयललिता उपकरण के माध्यम से बोल रही हैं चार दिसंबर: अन्नाद्रमुक ने कहा, एम्स विशेषज्ञ टीम ने पुष्टि की कि जयललिता पूरी तरह से उबर गई हैं।
चार दिसंबर : जयललिता को दिल का दौरा पड़ा
पांच दिसंबर: जयललिता का रात 11 बजकर 30 मिनट पर निधन।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।