Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    जयललिता के निधन से राजनीतिक जगत में शोक, राष्ट्रपति- PM ने जताया दुख

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Tue, 06 Dec 2016 07:06 AM (IST)

    सभी राजनेताओं ने इस मौके पर दुख जताते हुए जयललिता के निधन को राष्ट्र की एक अपूरणीय क्षति करार दिया। ...और पढ़ें

    Hero Image

    नई दिल्ली, जेएनएन। पिछले करीब ढ़ाई महीने से बीमार चल रही जे. जयललिता के सोमवार की देर रात चेन्नई के अपोलो अस्पताल में अंतिम सांस लेने की खबर के बाद पूरा राजनीतिक जगत शोक में डूब गया। सभी राजनेताओं ने इस मौके पर दुख जताते हुए इसे राष्ट्र की एक अपूरणीय क्षति करार दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    राजनीतिक जगत में शोक की लहर

    तमिलनाडु राजनीति की दिग्गज नेता के निधन पर शोक जताते हुए राष्ट्रपति प्रणब मुखर्जी ने कहा, ‘‘तमिलनाडु की मुख्यमंत्री कुमारी जयराम जयललिता के दुखद निधन पर तहेदिल से शोक।’’ उपराष्ट्रपति अंसारी ने भी उनके निधन पर दुख जताते हुए कहा कि जयललिता का निधन ‘‘भारत की जनता के लिए अपूरणीय क्षति’’ है।

    तस्वीरें: 68 साल की उम्र में जयललिता का निधन

    पढ़ें- तमिलनाडु: जे. जयललिता का निधन, पनीरसेल्वम ने ली सीएम पद की शपथ

    जयललिता के निधन से भारतीय राजनीति में सूनापन-पीएम मोदी
    प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जयललिता के निधन की खबर मिलने पर ट्वीट किया, ‘‘जयललिता के निधन पर बहुत दुखी हूं। उनके निधन ने भारतीय राजनीति में बड़ा शून्य पैदा किया है।’’ उन्होंने कहा, ‘‘मैं उन असंख्य मौकों को हमेशा संजोकर रखूंगा जब मुझे जयललिता जी के साथ बातचीत का अवसर मिला। भगवान उनकी आत्मा को शांति दे।’’

    तस्वीरें: जयललिता के अलावा इन 10 नेताओं की हो चुकी है कार्यकाल के दौरान मौत

    पढ़ें- जानिए, क्यों तमिलनाडु में राजनेताओं को लोग जान से भी ज्यादा चाहते हैं ?

    गृहमंत्री ने की शांति बनाए रखने की अपील

    जयललिता के निधन पर गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने कहा कि दिवंगत आत्मा के लिए श्रद्धांजलि अर्पित करता हूं। उन्होंने तमिलनाडु की जनता से इस दुख की घड़ी में शांति बनाए रखने की अपील की। उन्होंने कहा, "जयललिता राजनीति की वह राजनीतिक शख्सियत थीं जिसका तमिलनाडु की जनता पर व्यापक असर था। उनके निधन से काफी दुखी हुं। वह समाज के कमजोर तबके की शक्तिशाली आवाज थी। उन्होंने हमेशा गरीब और जरूरतमंदों के हित में काम किया।"

    जयललिता को अंतिम श्रद्धांजलि देने उमड़ा जनसैलाब, देखें तस्वीरें

    जयललिता एक महान नेता- राहुल गांधी

    कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने कहा कि हमने एक महान नेता को खो दिया है। महिलाएं, किसान, मछुआरे सभी उनकी आंखों से अपने सपने देखते थे। वह हमें याद आती रहेंगी।

    कांग्रेस अध्यक्ष साोनिया गांधी ने भी उनके निधन पर शोक जताते हुए कहा, ‘‘मैं सेल्वी जे जयललिता के निधन की खबर सुनकर बहुत दुखी हूं।’’ राहुल गांधी ने कहा, ‘‘आज हमने बहुत बड़ा नेता खो दिया। महिलाएं, किसान, मछुआरे और वंचित लोगों ने उनकी आंखों से सपने देखेंगे। हम जयललिता की कमी महसूस करेंगे।’’

    कांग्रेस नेता और पूर्व केन्द्रीय मंत्री रेणुका चौधरी ने कहा कि जयललिता में लोगों के नब्ज को जानने की अद्भूत क्षमता थी। वह सबको सूना कर चली गईं। डीएमके प्रमुख एम. करूणानिधि ने कहा कि जयललिता के निधन पर मैं गहरी संवेदना व्यक्त करता हूं। उनके लाखों समर्थकों की तरफ से जयललिता को अविस्मरणीय बनाए जाने की कामना करता हूं।

    पश्चिम बंगाल की मुख्यमंत्री ममता बनर्जी ने भी जयललिता के निधन पर शोक जताया। केन्द्रीय सामाजिक न्याय एवं अधिकारिता मंत्री थावर चंद गहलोत, पुडुचेरी के मुख्यमंत्री वी नारायणसामी, दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल और भाजपा अध्यक्ष अमित शाह, तमिलनाडु विधानसभा में विपक्ष के नेता एम. के. स्टालिन ने भी उनके निधन पर शोक प्रकट किया।

    एक दिन का बिहार में शोक

    उधर, जयललिता के निधन के बाद बिहार के मुख्यमंत्री नीतीश कुमार ने एक दिन के राजकीय शोक की घोषणा की है। जबकि, तमिलनाडु के राज्यपाल विद्यासागर राव ने वहां की जनता के प्रति अपनी संवेदना व्यक्त करते हुए कहा कि ईश्वर जयललिता की आत्मा को शांति दे।

    पढ़ें- 24 फरवरी 1948 से 5 दिसंबर 2016 ये है जयललिता का जीवन परिचय