Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    डिजिटल पेमेंट करने वालों के लिए आज से शुरू होगी सरकार की लकी ड्रा योजना

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Sun, 25 Dec 2016 12:08 AM (IST)

    वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद राजधानी में पहले ड्रॉ का शुभारंभ करेंगे।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। डिजिटल भुगतान को बढ़ावा देने के लिए क्रिसमस से सरकार दो योजनाओं की शुरुआत करने जा रही है। लकी ग्राहक योजना और डिजिधन व्यापार योजना के तहत 100 दिनों तक हर दिन डिजिटल भुगतान पर इनाम मिलेगा। इन स्कीमों को 100 शहरों से शुरू किया जाएगा। वित्त मंत्री अरुण जेटली और सूचना प्रौद्योगिकी मंत्री रवि शंकर प्रसाद राजधानी में पहले ड्रॉ का शुभारंभ करेंगे। शनिवार को नीति आयोग ने यह जानकारी दी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नीति आयोग ने एक बयान जारी कर बताया कि लकी ग्राहक योजना के पहले ड्रॉ के तहत 15000 ग्राहकों को 100 दिन तक रोजाना 1000 रुपये का कैशबैक मिलेगा। राजधानी में रविवार से इस स्कीम की शुरुआत होगी। डिजिटल पेमेंट को लेकर जागरूकता फैलाने के लिए देश के 100 अलग-अलग शहरों में भी इसका शुभारंभ होगा।

    नीति आयोग के मुताबिक इन योजनाओं के तहत यूपीआइ, यूएसएसडी, आधार नंबर आधारित पेमेंट सिस्टम और रुपे कार्ड से डिजिटल ट्रांजैक्शन करने वालों को पुरस्कृत किया जाएगा। इन दोनों ही स्कीमों का मकसद लोगों को ट्रांजैक्शन की डिजिटल प्रणाली की ओर आकर्षित करना है।

    लकी ग्राहक योजना के तहत रोजाना और साप्ताहिक आधार पर विजेताओं का चयन होगा। जबकि डिजिधन व्यापार योजना के अंतर्गत हर सप्ताह लकी विजेता चुना जाएगा। 100 दिनों तक यह सिलसिला जारी रहेगा। 14 अप्रैल यानी अंबेडकर जयंती के दिन मेगा ड्रॉ निकाला जाएगा। इसके बाद स्कीम को आगे बढ़ाने के संबंध में समीक्षा होगी।

    क्या है लकी ग्राहक योजना?

    लकी ग्राहक योजना के तहत यूपीआइ, यूएसएसडी, आधार आधारित पेमेंट प्रणाली और रुपे कार्ड से लेनदेन करने पर हर दिन 15000 लकी ग्राहकों को 1000 रुपये मिलेंगे। यह योजना 100 दिन तक चलेगी। वहीं हर सप्ताह लकी ग्राहकों के ड्रॉ भी निकाले जाएंगे जिसके विजेताओं को एक लाख रुपये, 10,000 रुपये और 5000 रुपये तक मिलेंगे। इसके बाद 14 अप्रैल को मेगा ड्रॉ के विजेता लकी ग्राहकों को एक करोड़ रुपये, 50 लाख रुपये, 25 लाख रुपये का इनाम मिलेगा। वैसे यह इनाम पर्सन टू पर्सन पेमेंट पर नहीं मिलेगा।

    क्या है डिजिधन व्यापार योजना?

    इसके तहत यूपीआइ, यूएसएसडी, आधार नंबर आधारित पेमेंट सिस्टम और रुपे कार्ड से पेमेंट लेने वाले व्यापारियों को हर सप्ताह 50,000 रुपये, 5000 रुपये और 2500 रुपये का इनाम मिलेगा। हालांकि यह इनाम उन्हें बिजनेस टू बिजनेस पेमेंट पर नहीं मिलेगा। अंबेडकर जयंती के दिन निकलने वाले मेगा ड्रॉ में तीन प्राइज डिजिधन व्यापारियों को दिए जाएंगे। उन्हें 50 लाख रुपये, 25 लाख रुपये और 12 लाख रुपये बतौर इनाम मिलेगा।

    लालू का ट्विटर अटैक- गरीबों के घर डाका डाल अमीरों की तिज़ोरी भर रहे PM मोदी

    लालू का PM मोदी पर तंज, 40 करोड़ के भ्रष्टाचार पर मुंह खोलिए 'फकीर साहब'

    comedy show banner
    comedy show banner