लालू का PM मोदी पर तंज, 40 करोड़ के भ्रष्टाचार पर मुंह खोलिए 'फकीर साहब'
राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी पर तंज कसते हुए कहा है कि वे 40 करोड़ के भ्रष्टाचार पर मुंह खोलें। साथ ही नोटबंदी के कारण हुई मौतों के ...और पढ़ें

पटना [जेएनएन]। राजद सुप्रीमो लालू प्रसाद ने प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी को भ्रष्टाचार के आरोपों पर जमकर घेरा है। लालू ने कहा है कि राहुल गांधी ने पीएम पर 40 करोड़ के भ्रष्टाचार के जो आरोप लगाए हैं, उनपर माेदी को जवाब देना चाहिए। लालू के अनुसार फकीर कुछ नहीं छिपाते। लालू ने नोटबंदी पर भी पीएम को घेरते हुए कहा है कि ''ट्वीटर के राजा'' ने नोटबंदी के कारण हुई मौतों पर चुप्पी साध ली है।
लालू प्रसाद ने नरेंद्र मोदी के खिलाफ दनादन कई ट्वीट किए हैं। उन्होंने लिखा है कि कांग्रेस उपाध्यक्ष राहुल गांधी ने गुजरात में छाती पर चढ़कर तथ्यों के साथ प्रधानमंत्री पर 40 करोड़ के भ्रष्टाचार के आरोप लगाए हैं। यह मामूली बात नहीं है। प्रधानमंत्री अपने ऊपर लगे भ्रष्टाचार के आरोपों पर स्पष्टीकरण दें तथा सुप्रीम कोर्ट के जज से इसकी जांच कराएं। वे इस मामले में चुप्पी न रखें।
नोटबंदी को मुद्दा बना BJP के खिलाफ महासंग्राम की तैयारी में लालू
लालू ने लिखा है कि फकीर कुछ छिपाते नहीं। वे पारदर्शी जीवन जीते हैं। प्रधानमंत्री को 'फकीर साहब' बताते हुए लालू ने आगे लिखा है कि वे 40 करोड़ का हिसाब-किताब बताएं, अन्यथा फकीर और फकीरी से दुनिया का विश्वास उठ जायेगा।
फ़कीर कुछ छिपाते नहीं,पारदर्शी जीवन जीते है। फ़कीर साहब 40 करोड़ का हिसाब-किताब बतायें अन्यथा फकीर और फ़कीरी से दुनिया का विश्वास उठ जायेगा।
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 21, 2016
एक अन्य ट्वीट में लालू ने लिखा है कि तथाकथित ईमानदार प्रधानमंत्री पर कोई भ्रष्टाचार के गंभीर आरोप लगाए और वे चुप रहें। इससे विदेशों में भारत की छवि खराब हो रही है। उन्होंने लिखा है, ''हम मांग करते हैं कि राहुल गांधी ने जो आरोप लगाए हैं, उसपर पीएम खुद अपनी बात को स्पष्ट करें कि क्या तथ्य है।''
तेजस्वी ने पीएम मोदी को बताया पलटीमार, कहा- भगवान भरोसे है देश
लालू ने इसके अलावा नोटबंदी के कारण हुई मौतों पर भी प्रधानमंत्री पर तंज कसा है। लालू लिखते हैं, ''देश में105 लोग मर गए पर "ट्वीटर के राजा'' ने एक भी ट्वीट नही किया। माना कि यह आपकी (पीएम मोदी) गलती से हुआ है, पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि तो देनी चाहिए।''
देश में105 लोग मरगए पर"Twitter राजा" ने एको ट्वीट नही किया।माना आपकी गलती से हुआ है पर दिवंगत आत्माओं को श्रद्धांजलि तो देनी चाहिए।है कि नही
— Lalu Prasad Yadav (@laluprasadrjd) December 22, 2016

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।