गुजरात: दलित महिला सहित उसकी तीन संतानों के मिले शव
गुजरात के जूनागढ़ में एक दलित महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए गए हैं।
राजकोट (पीटीआई)। जूनागढ़ जिले के मेंगरोल कस्बे में एक दलित महिला व उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए गए। चारों के मृत शरीर घर में बने सेप्टिक टैंक से मिले। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि किसी तेज धारदार हथियार का हमला करके चारों की हत्या की गई।
महिला की पहचान 35 वर्षीय शारदाबेन गोहेल के रूप में हुई है। उसके 13 वर्षीय बेटे रुत्विक, 12 साल की बेटी डॉली व सात वर्षीय नेहा के भी शव टैंक से मिले हैं। महिला व उसका पति खेत मजदूर के तौर पर काम करते थे। पति सुबह ही काम पर चला गया था। घर उन्हें खेत के मालिक की तरफ से दिया गया है। शारदाबेन के पिता देवाभाई मेवादा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का यह भी कहना है कि उन के शरीर पर किसी ठोस हथियार के हमले के भी चिन्ह मिले हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।