Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गुजरात: दलित महिला सहित उसकी तीन संतानों के मिले शव

    By Kishor JoshiEdited By:
    Updated: Fri, 03 Nov 2017 08:45 AM (IST)

    गुजरात के जूनागढ़ में एक दलित महिला और उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए गए हैं।

    गुजरात: दलित महिला सहित उसकी तीन संतानों के मिले शव

    राजकोट (पीटीआई)। जूनागढ़ जिले के मेंगरोल कस्बे में एक दलित महिला व उसके तीन बच्चों के शव बरामद किए गए। चारों के मृत शरीर घर में बने सेप्टिक टैंक से मिले। पुलिस ने हत्या का केस दर्ज करके विवेचना शुरू कर दी है। पुलिस का कहना है कि किसी तेज धारदार हथियार का हमला करके चारों की हत्या की गई।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महिला की पहचान 35 वर्षीय शारदाबेन गोहेल के रूप में हुई है। उसके 13 वर्षीय बेटे रुत्विक, 12 साल की बेटी डॉली व सात वर्षीय नेहा के भी शव टैंक से मिले हैं। महिला व उसका पति खेत मजदूर के तौर पर काम करते थे। पति सुबह ही काम पर चला गया था। घर उन्हें खेत के मालिक की तरफ से दिया गया है। शारदाबेन के पिता देवाभाई मेवादा की शिकायत पर मामला दर्ज किया गया है। पुलिस का यह भी कहना है कि उन के शरीर पर किसी ठोस हथियार के हमले के भी चिन्ह मिले हैं।

    यह भी पढ़ें: मांझी ने किया नीतीश गान, कहा- कागजी नेता हैं उदय नारायण चौधरी व श्याम रजक

    यह भी पढ़ें: देश में दलित उत्पीड़न की घटनाओं को रोका जाए