देश में दलित उत्पीड़न की घटनाओं को रोका जाए
देवबंद (सहारनपुर) : भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति की ज्ञापन भेजकर दि
देवबंद (सहारनपुर) : भीम आर्मी भारत एकता मिशन के कार्यकर्ताओं ने राष्ट्रपति की ज्ञापन भेजकर दलित उत्पीड़न की घटनाओं पर अंकुश लगाने की मांग की है।
बुधवार को भीम आर्मी कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन किया और उपजिलाधिकारी के माध्यम से राष्ट्रपति को ज्ञापन भेजा। ज्ञापन में कहा गया कि वर्तमान समय में दलितों के विरुद्ध उत्पीड़न और हमलों के मामलों में वृद्धि हुई है। जिससे समाज आहत है। ज्ञापन में बिहार के जिला खगडि़या के गांव समसीया में दलितों के घर जलाने वाले दबंगों के विरुद्ध कठोर कार्रवाई करने, उत्तर प्रदेश के बुलंदशहर के भांसोली गांव में दलित महिला से मारपीट करने वाले दबंगों के विरुद्ध कार्रवाई किए जाने, सहारनपुर जिले के थाना बड़गांव के गांव शब्बीरपुर प्रकरण में शिवकुमार प्रधान व सोनू पर प्रदेश सरकार द्वारा कराई जा रही रासुका की कार्रवाई को रोके जाने, सहारनपुर के जिला कारागार में बंद भीम आर्मी के संस्थापक चंद्रशेखर आजाद की बीमारी का उचित इलाज करवाए जाने की मांग की गई। ज्ञापन देने वालों में भीम आर्मी के विधान सभा अध्यक्ष दीपक बौद्ध, अनमोल, कमल खन्ना, सुभाष, किरनपाल, तुषार, आशुतोष, कैलाश आदि शामिल थे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।