Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    SIMI के चार आतंकियों ने पूछताछ में किया हैं ये खुलासा

    By Sachin MishraEdited By:
    Updated: Thu, 18 Feb 2016 08:40 AM (IST)

    एनआइए की ओर से दस लाख के इनामी सिमी के चार संदिग्ध आतंकियों को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला से गिरफ्तार किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि चारों आतंकियों के साथ एक महिला को भी गिरफ्तार किया गया है।

    जागरण संवाददाता, राउरकेला। एनआइए की ओर से दस लाख के इनामी सिमी के चार संदिग्ध आतंकियों को ओडिशा के सुंदरगढ़ जिले के राउरकेला से गिरफ्तार किया गया है। आइबी की सूचना के आधार पर स्पेशल ऑपरेशन ग्रुप, तेलंगाना पुलिस व राउरकेला पुलिस ने मिलकर इस ऑपरेशन को अंजाम दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ओडिशा के डीजीपी केबी सिंह ने बताया ऑपरेशन में एक आतंकी की मां को भी गिरफ्तार किया गया है। डीजीपी ने बताया कि सिमी आतंकियों ने पूछताछ में कई खुलासे किए है। सिमी के आतंकियों ने छत्तीसगढ़ के चंपा में एक बैंक में लूट की योजना बनाई थी। आतंकियों पर पिछले दो-तीन महीनों से नजर रखी जा रही थी।

    मंगलवार की देर रात शुरू हुए तलाशी अभियान के दौरान संदिग्ध आतंकियों ने सुरक्षा बलों के उपर फायरिंग भी की, लेकिन घटना में कोई हताहत नहीं हुआ। गिरफ्तार किए गए चार संदिग्धों में तीन मध्यप्रदेश के खंडवा जेल से अक्टूबर 2013 में फरार बताए जा रहे हैं। उनके के पास से हथियार व कारतूस भी बरामद किया गया है। फिलहाल, जांच टीम गिरफ्तार संदिग्धों से पूछताछ कर रही है। बताया जा रहा है कि सुंदरगढ़ में हुए एक बैंक डकैती के मामले में भी इन लोगों की भूमिका रही है।

    मंगलवार की देर रात शुरू हुए आपरेशन में इन संदिग्धों को राउरकेला के नाला रोड स्थित कुरैशी मुहल्ला से गिरफ्तार किया गया। गिरफ्तार संदिग्ध आतंकियों में शेख महबूब उर्फ गुड्डू उर्फ मलिक, अमजद उर्फ दाऊद, मोहम्मद असलम उर्फ बिलाल और जाकिर हुसैन उर्फ सादिक शामिल है।

    सूत्रों के अनुसार बुधवार को राउरकेला से गिरफ्तार लोगों के खिलाफ अलग-अलग राज्यों में 17 से अधिक घटनाओं को अंजाम देने का आरोप है। ये चारों सिमी के लिए मध्य प्रदेश, आंध्र प्रदेश और उत्तर प्रदेश में काम कर रहे थे। पिछले कुछ वर्षों से चारों राउरकेला में अपनी पहचान छिपाकर रह रहे थे।

    ओडिशा में बढ़ी आतंकी गतिविधि
    हाल के दिनों में ओडिशा में संदिग्ध आतंकियों की गिरफ्तारियां तेज हुई हैं। इससे पहले दिसंबर 2015 में कटक के अब्दुल रहमान उर्फ कटकी को दिल्ली पुलिस ने गिरफ्तार किया। साथ ही, जनवरी के अंतिम दिनों में ओडिशा से फरार हुए पांच आतंकियों की आंध्र प्रदेश में गिरफ्तारी की गई थी।

    पढ़ेंः दिल्ली में लगे खूंखार IS व SIMI आतंकियों के पोस्टर