Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्ली में लगे खूंखार IS व SIMI आतंकियों के पोस्टर

    By Ramesh MishraEdited By:
    Updated: Sun, 24 Jan 2016 10:27 AM (IST)

    खुफिया एजेंसियों से आतंकियों द्वारा नेताओं, बाजारों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने संबंधी इनपुट मिलने के बाद दिल्ली में वांछित आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में पहली बार आइएस का आतंकी भी शामिल है।

    नई दिल्ली [ संजीव कुमार मिश्र ] । खुफिया एजेंसियों से आतंकियों द्वारा नेताओं, बाजारों और धार्मिक स्थलों को निशाना बनाए जाने संबंधी इनपुट मिलने के बाद दिल्ली में वांछित आतंकियों के पोस्टर लगाए गए हैं। पोस्टर में पहली बार आइएस का आतंकी भी शामिल है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पूर्व गृहमंत्री हरेन पांड्या की हत्या करने वाले आतंकी मुफ्ती सुफियान अहमदिया का भी पोस्टर लगा है। पुलिस अधिकारियों ने बताया कि ये आतंकी हमले की योजना बना रहे हैं। सार्वजनिक स्थलों पर दस हजार से ज्यादा पोस्टर चस्पा किए गए हैं।

    दिल्ली के वांछित आतंकियों की सूची में अब्दुल कादिर सुल्तान का नाम शामिल है। क्योंकि गणतंत्र दिवस समारोह में बतौर मुख्य अतिथि फ्रांस के राष्ट्रपति फ्रांस्वा ओलांद आएंगे। हाल ही में पेरिस में हुए आतंकी हमले के बाद फ्रांस ने आइएस के खिलाफ आक्रामक हमला बोला है।

    अब्दुल कादिर आइएस के भारत मॉड्यूल का प्रमुख है। कुछ समय पहले इसके अमेरिकी गोलाबारी में मारे जाने की खबर भी सोशल मीडिया पर चली थी। अभी इसकी मौत की पुष्टि नहीं हुई है। अब्दुल कादिर उस समय अचानक चर्चा में आया था, जब दो साल पहले उसने आइएस में भर्ती होने के लिए युवाओं से अपील करता वीडियो जारी किया था।

    दुबई में रहकर इंडियन मुजाहिदीन का हवाला कारोबार संभालने वाला अफीफ जिलानी दिल्ली पुलिस का वांछित है। दिल्ली में कई आतंकी हमलों में इसका हाथ रहा है। मार्च 2003 में गुजरात के गृह मंत्री हरेन पांड्या की हत्या करने वाला मुफ्ती सुफियान अहमदिया भी बड़े हमले की फिराक में है।

    हत्या में उसका नाम आने के बाद वह पाकिस्तान भाग गया था। पाकिस्तान में वह युवाओं को ट्रेनिंग देकर भारत भेजता है, जिनका काम भारत में दंगों को अंजाम देना होता है। फ्रांस के राष्ट्रपति के दौरे को लेकर दिल्ली पुलिस सतर्क है। दिल्ली पुलिस आयुक्त ने आठ राज्यों के पुलिस प्रमुखों के साथ बैठक भी की। उन्हें संभावित खतरे को लेकर सतर्क किया गया था।

    पुलिस अधिकारियों ने बताया कि पोस्टर पूरी दिल्ली में लगाए गए हैं। इनमें इंडियन मुजाहिद्दीन एवं सिमी के आतंकियों के फोटो के साथ नाम लिखे हैं। उनके बारे में जानकारी देने वाले को इनाम देने की भी घोषणा की गई है। सूचना स्पेशल सेल को या फिर 100 नंबर पर फोन करके दी जा सकती है। पहचान गुप्त रखी जाएगी। स्पेशल सेल के वरिष्ठ अधिकारी भी मानते हैं कि आइएस के बाद सिमी एवं इंडियन मुजाहिद्दीन के आतंकी बड़ी चुनौती हैं। ये देश के अंदर बड़ी वारदात को अंजाम दे सकते हैं।

    इनके नाम है शामिल
    -
    अफीफ जिलानी
    - अब्दुल कादिर सुल्तान
    - मुफ्ती सुफियान अहमदिया भाई
    - बब्बर खालसा आतंकी बाधवा सिंह
    - गजेंद्र सिंह, दल खालसा आतंकी
    - पुरुषोत्तम सिंह पम्मा
    - मोहम्मद खालिद
    - मोहसीन चौधरी
    - अब्दुल सुहान कुरैशी