Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बेटे की सलामती के लिए बेटी को कुएं में फेंका

    By Edited By:
    Updated: Tue, 15 Jul 2014 08:12 AM (IST)

    तांत्रिक के झांसे में आकर एक दंपति ने अपने बेटे की बीमारी को ठीक करवाने के लिए एक साल की मासूम बेटी को कुएं में फेंक दिया। मौके से गुजर रहे युवक ने उसे बाहर निकाल लिया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पूजा-पाठ की सामग्री और बच्ची के कपड़े आदि बरामद कर लिए हैं।

    जागरण संवाददाता, पलवल। तांत्रिक के झांसे में आकर एक दंपति ने अपने बेटे की बीमारी को ठीक करवाने के लिए एक साल की मासूम बेटी को कुएं में फेंक दिया। मौके से गुजर रहे युवक ने उसे बाहर निकाल लिया। बच्ची को अस्पताल में भर्ती कराया गया है। पुलिस ने पूजा-पाठ की सामग्री और बच्ची के कपड़े आदि बरामद कर लिए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हरियाणा के बहीन गांव निवासी रामकुमार व उसके भाई की तीन-तीन बेटियां हैं। हाल ही में रामकुमार के घर में एक बेटे का जन्म हुआ था। कुछ दिनों से बेटा अक्सर बीमार रहता था। इस पर वे एक तांत्रिक के पास चले गए। तांत्रिक ने बताया कि बेटे की सलामती के लिए उन्हें बेटी की बलि चढ़ानी होगी और उसे कुएं में डालना होगा।

    रविवार शाम करीब आठ बजे रामकुमार अपनी पत्नी, एक साल की बेटी व बेटे को लेकर एक कुएं पर पहुंच गया। पहले तांत्रिक ने पूजा-पाठ का ढोंग किया और उसके बाद बच्ची को कुएं में फेंकने का आदेश दे दिया। पुत्र मोह में पागल दंपति ने मासूम बच्ची को कुएं में डाल दिया।

    पढ़ें: पत्नी को छत से फेंका