पत्नी को छत से फेंका, मौत
जागरण संवाददाता, शाहजहांपुर : दहेज की मांग पूरी न होने से नाराज पति ने पत्नी को मकान की दूसरी मंजिल से नीचे फेंक दिया। जमीन पर गिरते ही विवाहिता के प्राण पखेरू उड़ गए। आरोपी पति के खिलाफ दहेज हत्या की रिपोर्ट दर्ज कराई गई है।
कोतवाली अंतर्गत खलीलगर्बी निवासी फिदा हुसैन ने अपनी लाडली परवीन का निकाह मुहल्ले में ही इकबाल कुरैशी से किया था। एक साल पूर्व हुई शादी में फिदा हुसैन ने अपनी हैसियत मुताबिक दान-दहेज दिया था। इसके बावजूद इकबाल अपने ससुर बाइक की डिमांड करने लगा। लकड़ी काटकर जैसे-तैसे गुजर-बसर कर रहे फिदा हुसैन ने गरीबी का हवाला दिया तो बात बिगड़ गई। इकबाल ने ससुराल से रिश्ता-नाता तोड़ लिया। परवीन को ससुराल में पिता की गरीबी का खामियाजा भुगतना पड़ रहा था। शुक्रवार रात 11 बजे मुहल्ले के लोगों को गली में वजनी सामान गिरने की आवाज सुनाई पड़ी। रात में पड़ रही कड़ाके ठंड के बीच बारिश होने से अधिकांश लोग घरों में दुबके थे, लेकिन गिरने की आवाज पर आनन-फानन लोग घरों से बाहर निकले तो खून से लथपथ परवीन बेदम पड़ी थी। वारदात के बाद इकबाल और उसके परिवारीजन घर में ताला जड़कर फरार हो गए। सूचना पाकर प्रभारी चौक कोतवाल जीत सिंह मौके पर पहुंच गए। सीओ सिटी राजेश्वर सिंह ने बताया कि आरोपित के खिलाफ दहेज हत्या का मुकदमा दर्ज हो गया है। पुलिस आरोपी को जल्द गिरफ्तार कर लेगी।
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।