Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सामने आया पाक का झूठ, सर्जिकल स्ट्राइक में 2 नहीं 5 पाकिस्तानी जवान मारे गए

    By Rajesh KumarEdited By:
    Updated: Thu, 06 Oct 2016 01:04 AM (IST)

    भारत की इस सीमित सैन्य कार्रवाई में आतंकियों के साथ ही पाकिस्तान के कम से कम पांच सैनिक भी मारे गए हैं।

    नई दिल्ली, आइएएनएस : पाकिस्तान के कब्जे वाले गुलाम कश्मीर में आतंकी शिविरों पर भारतीय सेना के सर्जिकल स्ट्राइक के दौरान आतंकियों के साथ पाकिस्तानी सेना भी मौजूद थी। भारत की इस सीमित सैन्य कार्रवाई में आतंकियों के साथ ही पाकिस्तान के कम से कम पांच सैनिक भी मारे गए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    एक समाचार चैनल ने बुधवार को बताया कि नियंत्रण रेखा (एलओसी) के पार जाकर भारतीय सेना के कमांडो दस्ते ने कम से कम पांच पाकिस्तानी फौजियों को मारने के साथ ही पाकिस्तानी फौज को खासा नुकसान पहुंचाया है। यह जानकारी गुलाम कश्मीर में मौजूद एक पाकिस्तानी पुलिस अफसर ने दी। पाकिस्तानी अफसर को यह मुगालता था कि वह फोन पर अपने पाकिस्तानी अधिकारी से बात कर रहा है। पूरी बातचीत को चैनल ने रिकार्ड कर प्रसारित किया। इस बातचीत के दौरान साफ हो गया कि भारतीय फौज का हरेक दावा एकदम सही है।

    समाचार चैनल के संपादक मनोज गुप्ता ने कहा कि गुलाम कश्मीर के मीरपुर क्षेत्र के एसपी (विशेष शाखा) गुलाम अकबर ने बताया कि 29 सितंबर की रात को निश्चित रूप से पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में अलसुबह कई सेक्टरों में भारतीय सेना की ओर से गोलीबारी हुई। गुप्ता से हो रही बातचीत के दौरान गुलाम अकबर ने बताया कि पाकिस्तानी फौज भारतीय सैन्य कार्रवाई से एकदम अंजान थी। लिहाजा, इस हमले में पाकिस्तान के पांच फौजी मारे गए।

    पढ़ें- सेना-खुफिया तंत्र सर्जिकल स्ट्राइक के वीडियो पब्लिक करने के पक्ष में नहीं

    संपादक गुप्ता ने अकबर से आइजी मुश्ताक बनकर बात की और रात में हुए हमले में मारे गए पाकिस्तानी लोगों के बारे में ब्योरा मांगा। अकबर ने अपने कथित अफसर के सामने सच्ची तस्वीर पेश की और कहा, मैं जानता हूं कि पिछली रात कई हमले हुए। भींबेर के सामाना, पूंछ के हजिरा, नीलम के दुधनिआल और हथियान बाला के कयानी में भारतीय फौज के हमले हुए।

    अकबर ने बताया कि भारतीय सेना के हमले के साथ ही पाकिस्तानी फौज पीछे हट गई थी। उसने हमले के समय की भी पुष्टि करते हुए कहा, 'सर उस रात मोटे तौर पर 3-4 घंटे हमला जारी रहा। करीब रात के 2 बजे से लेकर सुबह के चार या पांच बजे तक जारी रहा। हमले कई जगहों पर हुए और कुछ स्थानों पर उन्हें हमारी तरफ से जवाब भी दिया गया।'

    पढ़ें- सर्जिकल स्ट्राइक पर हिदायत के बावजूद बोलने से बाज नहीं आ रहे मंत्री

    शवों को एंबुलेंस में ले गए आतंकी :

    पाकिस्तानी पुलिस अधीक्षक ने यह भी बताया कि पाकिस्तानी फौज ने हमले में मारे गए जवानों और आतंकियों के शवों को एंबुलेंस में डाला और वहां से चले गए। कइयों को गांवों में दफना दिया गया। पाक सैन्य अफसर ताबूतों का जायजा ले रहे थे।

    उल्लेखनीय है कि भारत के इस हमले में खासा नुकसान उठाने वाला पाकिस्तान अब तक किसी सर्जिकल स्ट्राइक से इन्कार करता आ रहा है। हालांकि पाकिस्तान गुलाम कश्मीर में सीमा पार से फायरिंग के दौरान उसके दो जवान मारे जाने की बात स्वीकार कर चुका है।