Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बुरे फंसे हार्दिक पटेल, पांच और केस दर्ज

    By Test1 Test1Edited By:
    Updated: Tue, 20 Oct 2015 07:10 PM (IST)

    पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ मेहसाणा जिले में पांच नई प्राथमिकी दर्ज की गई है। राष्ट्रदोह के आरोप में जेल में बंद हार्दिक को ट् ...और पढ़ें

    Hero Image

    अहमदाबाद। पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल के खिलाफ मेहसाणा जिले में पांच नई प्राथमिकी दर्ज की गई है। राष्ट्रदोह के आरोप में जेल में बंद हार्दिक को ट्रांसफर वारंट पर मेहसाणा लाया जाएगा।

    पढ़े:हार्दिक पर राष्ट्रद्रोह का मुकदमा

    पाटीदार नेता हार्दिक को राष्ट्रद्रोह के आरोप में सूरत पुलिस की अपराध शाखा ने सोमवार को राजकोट में गिरफ्तार किया था। वहां उन्हें राष्ट्रध्वज के अपमान के आरोप में गिरफ्तार किया गया था। बाद में अदालत ने उन्हें जमानत पर छोड़ दिया था। इस बीच, मेहसाणा पुलिस ने मंगलवार को निषेधाज्ञा का उल्लंघन कर बिना मंजूरी के रैली करने के मामले में उनके खिलाफ पांच नई प्राथमिकी दर्ज की। माना जा रहा है कि राष्ट्रद्रोह के मामले में जमानत होते ही पुलिस उन्हें गिरफ्तार कर मेहसाणा लाएगी अथवा ट्रांसफर वारंट पर पूछताछ के लिए यहां लाया जाएगा। जीएमडीसी मैदान पर भड़काऊ भाषण देने के मामले में हार्दिक पर अहमदाबाद के वस्त्रापुर में भी एक शिकायत दर्ज है। शिकायतकर्ता ने पुलिस से इस मामले में हार्दिक पर राष्ट्रद्रोह का मामला दर्ज करने का आग्रह किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    राष्ट्रद्रोह का आरोप हटवाने के लिए हाई कोर्ट पहुंचे हार्दिक

    पाटीदार आरक्षण आंदोलन के नेता हार्दिक पटेल ने खुद पर से राष्ट्रद्रोह का आरोप हटवाने के लिए गुजरात हाई कोर्ट का दरवाजा खटखटाया है। सूरत पुलिस द्वारा सोमवार को राष्ट्रद्रोह के आरोप में गिरफ्तार किए जाने के एक दिन बाद हार्दिक के पिता ने अपने बेटे की ओर से अदालत में याचिका दायर की। हार्दिक के वकील बीएम मांगुकिया ने अदालत से कहा कि उसने राष्ट्रद्रोह जैसा कोई अपराध नहीं किया है।

    पढ़े:सीएम चौथी मजिल से छलांग लगाएं तो भी बंद नहीं होगा आंदोलन: हार्दिक