Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नियंत्रण रेखा पर भारी गोलाबारी

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Tue, 14 Oct 2014 07:25 AM (IST)

    पाकिस्तान ने सोमवार को नियंत्रण रेखा पर मौजूद क्षेत्रों को निशाना बनाया। पुंछ जिले के साब्जियां, किरनी, शाहपुर, बालाकोट व हमीरपुर सेक्टर में देर रात तक पाक सेना की ओर से की गई भारी गोलाबारी में एक महिला व सेना के दो जवानों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भारत ने भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। अब तक पाक गोलाबारी में नौ लोगों की मौत और 93 घायल हो चुके हैं। वहीं, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूरी तरह शांति बनी रही।

    जागरण न्यूज नेटवर्क, जम्मू। पाकिस्तान ने सोमवार को नियंत्रण रेखा पर मौजूद क्षेत्रों को निशाना बनाया। पुंछ जिले के साब्जियां, किरनी, शाहपुर, बालाकोट व हमीरपुर सेक्टर में देर रात तक पाक सेना की ओर से की गई भारी गोलाबारी में एक महिला व सेना के दो जवानों सहित तीन लोग गंभीर रूप से घायल हो गए। भारत ने भी पाक सेना को मुंहतोड़ जवाब दिया। अब तक पाक गोलाबारी में नौ लोगों की मौत और 93 घायल हो चुके हैं। वहीं, जम्मू में अंतरराष्ट्रीय सीमा पर पूरी तरह शांति बनी रही।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दस दिनों में रविवार रात ऐसी दूसरी रात थी जब पाक ने अंतरराष्ट्रीय सीमा पर गोले नहीं दागे। अलबत्ता, डरे-सहमे लोगों का सीमांत गांव से पलायन जारी रहा। सांबा जिले के रामगढ़ के दो और गांव से एक हजार और लोग राहत शिविरों में आ गए। सीमांत क्षेत्रों से अब तक 35 हजार से ज्यादा लोग पलायन कर चुके हैं।

    पाक सेना ने सोमवार शाम करीब साढ़े चार बजे साब्जियां सेक्टर की चार चौकियों पर भारी गोलाबारी शुरू कर दी। इसके कुछ ही देर बाद पाकिस्तान ने रिहायशी क्षेत्र में मोर्टार व राकेट दागना शुरू कर दिया। साब्जियां सेक्टर के गखड़ियां गांव के एक घर के बाहर मोर्टार फटने से प्रवीन बेगम नामक महिला घायल हो गई।

    साब्जियां सेक्टर में जबरदस्त गोलाबारी को जारी रखते हुए पाक सेना ने शाम को शाहपुर व किरनी सेक्टर में भी गोले बरसाने शुरू कर दिए। पाक सेना भारतीय चौकियों पर एमएमजी व यूएमजी राइफल से भी गोलीबारी कर रही है। भारतीय सेना के जवान भी पाकिस्तान को जवाब देने में कोई कमी नहीं बरत रहे हैं। देर रात पाक सेना की गोलाबारी बंद होने के बजाय और तेज हो गई। इस दौरान साब्जियां सेक्टर में सेना की 40 आरआर के दो जवान भी गंभीर रूप से घायल हो गए। देर रात बालाकोट व हमीरपुर में भी पाक गोलाबारी जारी हो गई।

    उधर, हीरानगर, अरनिया, आरएसपुरा, परगवाल समेत पूरी अंतरराष्ट्रीय सीमा शांत रही। जम्मू के आइजी राकेश शर्मा ने कहा कि पाकिस्तान अब रात के बजाए सुबह गोलाबारी कर रहा है।

    पढ़ें : गृहमंत्री ने दिया पाकिस्तान को मुंहतोड़ जवाब देने का निर्देश

    पढ़ें : अपनों का भी सगा नहीं है संवेदनहीन पाकिस्तान

    comedy show banner
    comedy show banner