महामना मामले में केजरी के खिलाफ मुकदमा
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र के ऊपर आम आदमी पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू का चित्र बनाना आप के संयोजक अरविंद केजरी ...और पढ़ें

वाराणसी, जासं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र के ऊपर आम आदमी पार्टी के चुनाव चिह्न झाड़ू का चित्र बनाना आप के संयोजक अरविंद केजरीवाल और उनकी टीम को भारी पड़ गया है।
गणेशपुरी कॉलोनी निवासी रमेशचंद्र राय ने इसे महामना मालवीय का अपमान बताते हुए पिछले दिनों अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, शाजिया इल्मी, संजय सिंह और गोपाल राय के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया था। इस प्रकरण में कोर्ट ने मंगलवार को मुकदमा दर्ज करने का आदेश दिया। अब इसकी सुनवाई के लिए तारीख पड़ेगी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।