महामना के अपमान पर केजरीवाल के खिलाफ परिवाद
काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र के ऊपर चुनाव चिह्न झाड़ू का चित्र बनाना आम आदमी पार्टी को भारी पड़ गया है। बीएचयू के ...और पढ़ें

वाराणसी, जासं। काशी हिंदू विश्वविद्यालय के संस्थापक पंडित मदन मोहन मालवीय के चित्र के ऊपर चुनाव चिह्न झाड़ू का चित्र बनाना आम आदमी पार्टी को भारी पड़ गया है। बीएचयू के कर्मचारी रमेश चंद्र राय ने इसे महामना का अपमान बताते हुए शुक्रवार को अरविंद केजरीवाल, मनीष सिसौदिया, शाजिया इल्मी, संजय सिंह और गोपाल राय के खिलाफ कोर्ट में परिवाद दाखिल किया है।
विधायक कृष्णानंद राय हत्याकांड में प्रमुख गवाह लंका थाना क्षेत्र के सुसुवाही निवासी रमेश चंद्र राय ने कोर्ट में अधिवक्ता पीएन राय के जरिए दाखिल परिवाद मे कहा है कि 25 मार्च को बेनिया पार्क में आयोजित आम आदमी पार्टी की सभा में राजनीतिक उद्देश्य से अपना हित साधने के लिए महामना मदन मोहन मालवीय जी के चित्र का दुरूपयोग किया गया जिससे उनके प्रति श्रद्धा रखने वालों के हृदय को गहरा धक्का लगा है। शुक्रवार को हड़ताल के चलते परिवाद पर सुनवाई नहीं हो सकी।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।