फिल्म सेंसर बोर्ड के सीईओ को सीबीआइ ने घूस लेते पकड़ा
केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार को घूस लेने के आरोप में सोमवार को सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया। सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक क्षेत्रीय फिल्म को हरी झंडी दिखाने के लिए 70 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत के बाद सीबीआइ ने पिछले गुरुवार को राकेश कुमार
मुंबई। केंद्रीय फिल्म प्रमाणन बोर्ड के मुख्य कार्यकारी अधिकारी (सीईओ) राकेश कुमार को घूस लेने के आरोप में सोमवार को सीबीआइ ने गिरफ्तार कर लिया।
सूत्रों से मिली जानकारी के अनुसार एक क्षेत्रीय फिल्म को हरी झंडी दिखाने के लिए 70 हजार रुपये घूस मांगने की शिकायत के बाद सीबीआइ ने पिछले गुरुवार को राकेश कुमार के घर पर छापेमारी की थी। उस दिन इस सिलसिले में एक एजेंट और सलाहकार पैनल के एक सदस्य को गिरफ्तार किया गया था। सीबीआइ ने दो बिचौलिये के अलावा कुमार के घर की तलाशी ली थी।
गौरतलब है कि एक अधिकृत एजेंट ने सीबीआइ को शिकायत कर आरोप लगाया था कि श्रीपति मिश्रा नाम के एक अन्य एजेंट ने छत्तीसगढ़ की क्षेत्रीय फिल्म 'मोर दौकी के बिहाव' को सेंसर प्रमाणपत्र जारी करने के लिए राकेश कुमार की ओर से 70 हजार रुपये घूस की मांग की। सूत्रों ने बताया कि फिल्म निर्माता ने एक फौरी प्रमाणपत्र मांगा था, क्योंकि फिल्म रिलीज की तारीख 15 अगस्त थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।