नेताजी से जुड़ी 50 फाइलें केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने की जारी
नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 50 गोपनीय फाइलों की एक और किश्त मंगलवार को जारी कर दी गई।
नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 50 गोपनीय फाइलों की एक और किश्त मंगलवार को जारी कर दी गई। इसे केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने जारी की। ऑनलाइन उपलब्ध होने वाली 1956 से 2009 तक की इन फाइलों में 10-10 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और गृह मंत्रालय, जबकि 30 फाइलें विदेश मंत्रालय से जुड़ी हैं।
महेश शर्मा ने इस फाइल को वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेताजीपेपर्स डॉट जीओवी डॉट इन पर जारी की।
जिसका मकसद इन फाइलों तक जनता की पहुंच की मांग को पूरा करना है। इससे स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता पर शोध करने में शोधार्थियों को मदद मिलेगी।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी को नेताजी की 119वीं जयंती पर सौ गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक किया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।