Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    नेताजी से जुड़ी 50 फाइलें केन्द्रीय मंत्री महेश शर्मा ने की जारी

    By Gunateet OjhaEdited By:
    Updated: Tue, 29 Mar 2016 06:01 PM (IST)

    नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 50 गोपनीय फाइलों की एक और किश्त मंगलवार को जारी कर दी गई।

    नई दिल्ली। नेताजी सुभाष चंद्र बोस से संबंधित 50 गोपनीय फाइलों की एक और किश्त मंगलवार को जारी कर दी गई। इसे केन्द्रीय पर्यटन मंत्री महेश शर्मा ने जारी की। ऑनलाइन उपलब्ध होने वाली 1956 से 2009 तक की इन फाइलों में 10-10 फाइलें प्रधानमंत्री कार्यालय (पीएमओ) और गृह मंत्रालय, जबकि 30 फाइलें विदेश मंत्रालय से जुड़ी हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महेश शर्मा ने इस फाइल को वेब पोर्टल डब्ल्यूडब्ल्यूडब्ल्यू डॉट नेताजीपेपर्स डॉट जीओवी डॉट इन पर जारी की।

    जिसका मकसद इन फाइलों तक जनता की पहुंच की मांग को पूरा करना है। इससे स्वतंत्रता आंदोलन के प्रणेता पर शोध करने में शोधार्थियों को मदद मिलेगी।" प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने 23 जनवरी को नेताजी की 119वीं जयंती पर सौ गोपनीय फाइलों को सार्वजनिक किया था।

    ये भी पढ़ें- गुमनामी बाबा के बक्से में मिले नेता जी के फैमिली फोटो