Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वायुसेना में महिला पायलटों के स्थायी कमीशन पर फैसला एक वर्ष में

    By Ravindra Pratap SingEdited By:
    Updated: Fri, 06 May 2016 07:14 PM (IST)

    रक्षामंत्री मनोहर पर्रिकर ने लोकसभा में बताया कि वायुसेना के लड़ाका दस्ते में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने का फैसला 1 वर्ष में ले लिेंया जाएगा।

    नई दिल्ली, प्रेट्र। भारतीय वायुसेना के लड़ाका दस्ते में महिलाओं को स्थायी कमीशन देने का फैसला एक वर्ष के भीतर ले लिया जाएगा। रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने शुक्रवार को लोकसभा में यह जानकारी दी।

    रक्षा मंत्री ने उत्तर देते हुए बताया

    महिलाओं को फाइटर पायलट के रूप में शामिल करने पर पूरक प्रश्नों का रक्षा मंत्री ने उत्तर दिया। उन्होंने कहा कि फाइटर पायलट के रूप में 'स्टेज-2' प्रशिक्षण के लिए तीन महिला प्रत्याशियों का चयन कर लिया गया है। चयनित महिलाएं जून-जुलाई तक तैयार हो जाएंगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है

    उन्होंने कहा कि अभी तक महिलाओं को अल्पकालिक सेवा में लिया जाता रहा है। यह प्रयोग के तौर पर किया जा रहा है ताकि स्थायी आधार पर शामिल करने से पहले पेश आने वाली कठिनाइयों को सुनिश्चित किया जा सके और उनका समाधान तलाशा जा सके।

    यह भी पढ़ें - अगस्ता वेस्टलैंड स्कैमः रक्षा मंत्री मनोहर पर्रिकर ने कांग्रेस को संसद में घेरा

    पर्रिकर ने कहा कि महिलाओं को स्थायी कमीशन देने के बारे में शीघ्र ही फैसला लिया जाएगा। शामिल करने की दिशा में एक वर्ष के भीतर ही कदम बढ़ाया जाएगा। अपने लिखित जवाब में रक्षा मंत्री ने कहा कि महिला और पुरुष दोनों पायलटों को एक ही प्रकार का विशेष प्रशिक्षण दिया जा रहा है। उन्हें जंगल और बर्फ पर अपनी जान बचाना सिखाया जा रहा है।

    यह भी पढ़ें - रक्षा उत्पादन में सौ प्रतिशत आत्मनिर्भरता संभव नहीं : पर्रिकर

    महिलाएं शायद जेट फाइटर उड़ाने से हिचकिचा सकती हैं इस चिंता को रक्षा मंत्री ने खारिज किया। उन्होंने कहा कि अर्जियों की बाढ़ आ जाएगी और एक दिन ऐसा भी आएगा जब वायुसेना में फाइटर पायलट के रूप में महिलाएं पुरुषों से आगे निकल जाएंगी।