अब डिजिटल लॉकर से भी ले सकेंगे पार्सल की डिलीवरी
डिजिटल लॉकर एक तरह से एटीएम बूथ की तर्ज पर काम करेगा। यानी यह पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगा।
नोएडा (कुंदन तिवारी)। ऑनलाइन खरीदारी तो आसान है, लेकिन सामान की डिलीवरी समय पर न हो तो परेशानी बढ़ जाती है। खास तौर पर कामकाजी लोगों को मुश्किल होती है, जिन्हें डिलीवरी बॉय के इंतजार में घर पर रुकना पड़ता है। भारतीय डाक विभाग जल्द ही इस समस्या को हल करने जा रहा है। अब पार्सल के इंतजार में आपको घर पर नहीं रुकना पड़ेगा। ऑनलाइन शॉपिंग के जरिए आने वाला सामान आप एक सप्ताह के अंदर कभी भी डाक विभाग के नजदीकी डिजिटल लॉकर से प्राप्त कर सकेंगे। ऑनलाइन शॉपिंग करते वक्त बस आपको घर के पते की जगह नजदीकी डिजिटल लॉकर का पता देना होगा।
नोएडा और मुंबई से होगी शुरुआत: डाक विभाग ने योजना बना ली है। शुरुआत नोएडा और मुंबई से की जाएगी। पहला डिजिटल लॉकर नोएडा में सेक्टर 125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय स्थित डाकघर में बनाए जाने की उम्मीद है। दोनों शहरों में इस योजना के सफल होने पर डाक विभाग सुविधा का विस्तार अन्य शहरों में करेगा।
ऐसे काम करेगा डिजिटल लॉकर: डिजिटल लॉकर एक तरह से एटीएम बूथ की तर्ज पर काम करेगा। यानी यह पूरी तरह से ऑटोमैटिक होगा। ऑनलाइन शॉपिंग करते समय आपके द्वारा चुने गए पते के विकल्प के आधार पर डिलीवरी बॉय आपके पार्सल को यहां जमा कर देगा। उसके द्वारा पार्सल को ऑटोमैटिक पार्सल चैंबर में रखते ही ऑटोमैटिक स्कैनर पार्सल पर लिखे नाम, पते व मोबाइल नंबर को स्कैन कर पार्सल को मजबूत सुरक्षा वाले लॉकर के अंदर पहुंचा देंगे।
जिस व्यक्ति के नाम यह पार्सल है, उसके मोबाइल पर तुरंत एक एसएमएस जारी हो जाएगा। जिसमें ओटीपी यानी वन टाइम पासवर्ड की जानकारी होगी। इससे व्यक्ति को पता चल जाएगा कि उसका पार्सल उसके द्वारा चुने गए डिजिटल लॉकर में पहुंच गया है। व्यक्ति जब पार्सल लेने के लिए डिजिटल लॉकर पर पहुंचेगा, तब उसी ओटीपी का इस्तेमाल करना होगा। ओटीपी डालते ही डिजिटल लॉकर डिजिटल पेमेंट की डिमांड करेगा। पेमेंट करते ही आपका पार्सल डिजिटल लॉकर से बाहर निकल आएगा। एटीएम की तरह ही यह सुविधा 24 घंटे उपलब्ध रहेगी।
कोरियर कंपनियों को मिलेगी टक्कर : डाक विभाग का यह डिजिटल लॉकर देश की उन तमाम कोरियर कंपनियों को सीधी चुनौती देगा, जो ऑनलाइन शॉपिंग के पार्सल इधर से उधर पहुंचा रही हैं। यह काम ये डिलीवरी बॉय के जरिये करती हैं। एटीएम बूथ की तर्ज पर नजदीकी डाक घरों में डिजिटल लॉकर बूथ मुहैया हो जाने पर व्यक्ति अपना पार्सल अपनी सुविधा और समय के अनुसार प्राप्त कर सकेगा।
सुविधा
-नहीं करना पड़ेगा डाक विभाग के डिलीवरी बॉय का इंतजार
-भारतीय डाक विभाग शुरू करने जा रहा नई सेवा
-ऑनलाइन शॉपिंग करने वालों को होगी सबसे ज्यादा सुविधा
-घर के पते की जगह चुन सकेंगे नजदीकी डिजिटल लॉकर का विकल्प
डिजिटल लॉकर बनाने के लिए निदेशालय की तकनीकी टीम ने नोएडा के सेक्टर-125 स्थित एमिटी विश्वविद्यालय में डाकघर का निरीक्षण किया है। अगला आदेश आने पर काम शुरू किया जाएगा। -प्रियंका मिश्रा, एसएसपीओ, डाक विभाग
यह भी पढ़ें : काशी की बड़ी उपलब्धि ने खींचा दुनिया भर का ध्यान, 10 वन क्षेत्रों को कार्बन क्रेडिट
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।