Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    लालू परिवार, घोटाले अपारः बेटियां नहीं हैं बेटों से पीछे- भाग 2

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Tue, 25 Jul 2017 10:09 AM (IST)

    लालू एंड संस के बाद अब उनकी बेटियों के खिलाफ भी कई तरह के आरोप सामने आ रहे हैं।

    लालू परिवार, घोटाले अपारः बेटियां नहीं हैं बेटों से पीछे- भाग 2

    नई दिल्‍ली (स्‍पेशल डेस्‍क)। लालू यादव एंड फैमिली पर लगातार कानून का शिकंजा कड़ा होता जा रहा है। पहले इस जांच के दायरे में पहले जहां लालू के बेटे थे वहीं अब इसकी आंच लालू की बेटियों तक पर आने वाली है। कुछ चीजें जो निकलकर सामने आई हैं उसके मुताबिक आने वाले समय में लालू की बेटियों पर कानून का शिकंजा कस सकता है। हालांकि लालू यादव बार बार इसको भाजपा द्वारा छेड़ी जा रही निजी लड़ाई बता रहे हैं। वहीं सरकार का कहना है कि कानून अपना काम कर रहा है। आईए जानते हैं कैसा है लालू की बेटियों का प्रोफाइल :-

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मीसा भारती

    उम्र 41 वर्ष,

    राज्‍य सभा सांसद

    संपत्ति : शपथ पत्र में चार करोड़ रुपये के मूल्‍य की संपत्ति की घोषणा। इसमें करीब 24.3 लाख रुपये की ज्‍वैलरी और कीमती पत्‍थर शामिल। 33 लाख रुपये मूल्‍य की कृषि योग्‍य भूमि। इसके अलावा 50 लाख रुपये की अन्‍य जमीन। लारा डिस्‍ट्रीब्‍यूटर्स प्राइवेट लिमिटेड कंपनी की डायरेक्‍टर

    मीसा के नामकरण की कहानी बड़ी ही दिलचस्‍प है। आपातकाल के समय जब लालू को जेल जाना पड़ा था उस वक्‍त जारी मेंटेनेंस ऑफ इंटरनल सिक्‍योरिटी एक्‍ट अर्थात MISA पर ही उनका नाम मीसा रखा गया था। मीसा एमजीएम कॉलेज में एडमिशन के दौरान की खबरों की सुर्खियां बनी थीं, जब उनका एडमिशन टिस्‍को कोटा के तहत वहां करवाया गया था। लेकिन बाद में इसका मिसयूज होने के चलते यह कोटा खत्‍म कर दिया गया। इसके बाद पटना मेडिकल कॉलेज से जब उन्‍होंने टॉप किया तब भी वह खबरों में आई थीं। हालांकि उन्‍होंने कभी भी प्रैक्टिस नहीं की। कुछ समय के लिए वह बिहार की सीएम राबड़ी देवी की सलाहकार के तौर पर भी सामने आई थीं। इसके अलावा उनका नाम राबड़ी देवी के भाई साधू यादव और सुभाष यादव प्रकरण में भी सामने आया था। मीसा को पार्टी ने 2014 में लोकसभा चुनाव में पाटलीपुत्र से अपना उम्‍मीद्वार बनाया था लेकिन उन्‍हें हार का सामना करना पड़ा था।

    यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान के चल रहे हैं बुरे दिन, अमेरिकी रिपोर्ट में और खराब की स्थिति

    लालू के बेटों का नाम कई मामलों में घिरने के बाद अब मीसा समेत लालू की दूसरी बेटियों का नाम भी कुछ मामलों में सामने आ रहा है। मीसा और उनके पति शैलेष कुमार के लिए काम करने वाले चार्टड अकांउटेंट राजेश अग्रवाल की गिरफ्तारी के बाद इंफोर्समेंट डायरेक्‍ट्रेट ने इनसे पूछताछ की है। ईडी ने इन दोनों को आठ हजार करोड़ रुपये के मनी लॉड्रिंग के मामले में आरोपी बनाया है। आरोप है कि मीसा और उनके पति ने एक फर्जी कंपनी बनाकर अपने काले धन को सफेद किया है। इसके चलते पिछले दिनों ईडी ने मीसा की कई संपत्तियों पर छापेमारी भी की थी। हालांकि ईडी की इस छापेमारी को मीसा ने पूरी तरह से राजनीति से प्रेरित बताया है। उनका कहना है कि वह जांच एजेंसी से पूरा सहयोग कर रही हैं। मीसा की दो बेटियां और एक बेटा भी है।

    यह भी पढ़ें: 'वतन पर जो फिदा होगा, अमर वो नौजवां होगा', शहीद चंदशेखर 'आजाद' को नमन

    राेहिणी आचार्य

    उम्र : 39 वर्ष

    बिजनेस : पता नहीं

    मीसा की ही तरह रोहिणी का भी एडमिशन एमजीएम कॉलेज, जमशेदपुर में किया गया था। उसके लिए भी टिस्‍को का कोटा कार्ड खेला गया था। 2002 में रोहिणी की शादी समरेश सिंह के साथ हुई, जो कि एक अमेरिकी कंपनी में कंप्‍यूटर इंजीनियर था। उसके पिता आयकर विभाग में कमिश्‍नर के पद पर रह चुके थे। यह उस वक्‍त सुर्खियों में आई थी जब उनके अंकल साधू यादव और सुभाष यादव ने पटना के कार शोरूम से नई चमचमाती कारों को अपने बारातियों के स्‍वागत सत्‍कार के लिए सड़कों पर उतार दिया था। रोहिण्‍ाी और उनकी बेटी आर्याना हालांकि कम ही दिखाई देते हैं। लेकिन परिवार के हर समारोह में वह शरीक होते हैं। रोहिणी किसी तरह के बिजनेस से जुड़ी है इस बारे में जानकारी फिलहाल न के ही बराबर है।



    चंदा यादव

    उम्र : 37 वर्ष

    दिल्‍ली में एयर इंडिया के पायलट विक्रम सिंह के साथ वर्ष 2006 में ब्‍याही गई चंदा के ट्वीटर पर लिखा है कि एक शेर कभी भी भेड़ों की राय पर नहीं सोता है। जिस वक्‍त चंदा की शादी हुई थी उस वक्‍त लालू रेलमंत्री थे। उस वक्‍त इस शादी की चर्चा सभी की जुबान पर थी। चंदा के एक बेटा है जिसका नाम अर्जुन है। जिस वक्‍त वह डिलाइट मार्केटिंग में एडिशनल डायरेक्‍टर थी उस वक्‍त्‍ा उन्‍होंने मैरिेडियन कंस्‍ट्रक्‍शन इंडिया लिमिटेड कंपनी से एक मॉल की कंस्‍ट्रक्‍शन को लेकर एग्रीमेंट साइन किया था। यह कंपनी राजद के विधायक अबू दोजाना की है। लेकिन बाद में उनकी कंपनी का नाम बदलने (लारा प्रोजेक्‍ट) के बाद 14 फरवरी 2017 को चंदा यादव और उनकी बहन रागिनी को एडिशनल डायरेक्‍टर के पद से हटा दिया गया। हालांकि चंदा ने कभी इसकी वजह नहीं बताई। 

    यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान के चल रहे हैं बुरे दिन, अमेरिकी रिपोर्ट में और खराब की स्थिति

    रागिनी कुमार

    लारा डिस्‍ट्रीब्‍यूशन प्राइवेट लिमिटेड में एक लाख शेयर, एके इंफोसिस्‍टम प्राइवेट लिमिटेड में डायरेक्‍टर।

    रागिनी को रांची के बिरला इंस्टिट्यूट आॅफ टेक्‍नॉलिजी में एनरोल किया गया था, लेकिन वह अपनी डिग्री पूरी नहीं कर पाईं। बाद में वह एलआईसी एजेंट बन गईं। उनका विवाह यूपी में कांग्रेसी नेता जितेंद्र यादव के बेटे राहुल सिंह के साथ हुआ था। जितेंद्र यादव पहले कभी समाजवादी पार्टी में भी थे। राहुल ने स्‍वीटजरलैंड से होटल मैनेजमेंट का कोर्स किया है। वह 2017 में यूपी विधानसभा चुनाव में सपा उम्‍मीद्वार के तौर पर मैदान में भी उतरे थे, लेकिन हार गए। इनके एक बेटा है जिसका नाम रुद्रांश है। रागिनी ने भी अपने ऊपर लगे आरोपों पर किसी तरह की कोई प्रतिक्रिया व्‍यक्‍त नहीं की है।

    हेमा यादव

    उम्र : 33 वर्ष

    बिजनेस : पता नहीं



    यह भी पढ़ें: अपने इन तीन हथियारों की वजह से अमेरिका बन गया है और घातक

    हेमा की शादी हरियाणा के एक उद्योगपति विनीत यादव से हुई है। 2012 से यह दिल्‍ली में रह रहे हैं। भाजपा का आरोप है हेमा की करीब 62 लाख रुपये की बेनामी संपत्ति पटना में है। इस संपत्ति को गिफ्ट किया गया बताया गया है। दस्‍तावेजों के मुताबिक 13 फरवरी 2014 को इसे हेमा को लल्‍लन चौधरी ने बतौर गिफ्ट दिया है। मजे की बात यह है कि लल्‍लन सिवान जिले का रहने वाला एक बीपीएल कार्ड धारी है।

    अनुष्‍का यादव

    उम्र 31

    बिजनेस : पता नहीं

    अनुष्‍का एक इंटीरियर डिजाइनर है जो रिवाड़ी से फिलहाल एलएलबी कर रही हैं। शादी चिरंजीव राव के साथ हुई है जो कि एनएसयूआई का पूर्व अध्‍यक्ष है और हरियाणा यूथ कांग्रेस का पूर्व अध्‍यक्ष भी रह चुका है। चिरंजीव केप्‍टन अजय सिंह के पुत्र हैं। अजय भूपेंदर सिंह हुडा की सरकार में बिजली मंत्री रह चुके हैं। इसके अलावा वह छह बार विधायक रहे हैं। इसके अलावा अजय 2014 में लोकसभा चुनाव में भी उतरे थे। इस वक्‍त अनुष्‍का ने उनके लिए कैंपेन भी चलाया था। 2014 में हुए विधानसभा चुनाव के दौरान दिए गए अनुष्‍का के शपथ पत्र के मुताबिक, उनके पास 22.88 करोड़ रुपये की निजी संपत्ति है। इसके अलावा कुछ बिजनेस जिसमें एक पेट्रोल पंप और हीरो होंडा मोटर साइकिल की एजेंसी शामिल है। उनकी एक बेटी भी है जिसका नाम नंदनी है।

    राजलक्ष्‍मी यादव

    उम्र 25 वर्ष

    संपत्ति : वर्ष 2014 में दिए गए राबड़ी देवी के शपथ पत्र के मुताबिक राजलक्ष्‍मी की संपत्ति करीब 14.5 लाख रुपये है।



    लाूल-राबड़ी की यह सबसे छोटी बेटी है। राज की शादी यूपी के पूर्व सीएम और पूर्व रक्षा मंत्री मुलायम सिंह के पोते तेज प्रताप के साथ हुई है। इनकी मुलाकात अमेटी यूनिवर्सिटी में हुई थी।


    यह भी पढ़ें: पाकिस्‍तान के चल रहे हैं बुरे दिन, अमेरिकी रिपोर्ट में और खराब की स्थिति
     

    comedy show banner
    comedy show banner