ITBP ने जवानों को फेसबुक पर अनजान लड़कियों से सावधान रहने की सलाह दी
सेना ने पिछले हफ्ते एडवाइजरी जारी कर जवानों से अपने फोन पर वी चैट, स्मैश और लाइन ऐप डाउनलोड ना करने को कहा था।
नई दिल्ली। पिछले दिनों सोशल नेटवर्किंग के जरिए पाकिस्तान द्वारा जासूसी करने के मामले सामने आने के बाद सेना ने इस मामले को गंभीरता से लेते हुए सैनिकों को अलर्ट रहने का निर्देश दिया है।
इंडो तिब्बत बॉर्डर पुलिस के निदेशक कृष्णा चौधरी ने पिछले हफ्ते एक निर्देश जारी कर सभी चौकियों और संवेदनशील जगहों पर तैनात अपने जवानों से कहा था कि वो कोई भी मोबाइल एप इस्तेमाल ना करें क्योंकि हो सकता है पाकिस्तान में मौजूद कोई हैकर उनका डाटा हैक कर ले। इसके अलावा जवानों को ये भी निर्देश दिया गया है कि फेसबुक पर बिना जान पहचान के लोगों की फैंड रिक्वेस्ट को एक्सेप्ट ना करें खासकर लड़कियों की फैंड रिक्वैस्ट पर ज्यादा सतर्क रहें।
इससे पहले सेना ने पिछले हफ्ते एडवाइजरी जारी कर जवानों से अपने फोन पर वी चैट, स्मैश और लाइन ऐप डाउनलोड ना करने को कहा था। सेना के मुताबिक हैकर इस ऐप से डाटा चुरा रहे हैं और चीन और पाकिस्तान की इंटेलिजेंस एजेंसी उसे खरीद रही है।
अंग्रेजी अखबार द टाइम्स ऑफ इंडिया ने रक्षा मंत्रालय के एक वरिष्ठ अधिकारी के हवाले से कहा है कि पाकिस्तान में बैठे हैकर फेसबुक पर लड़की बनकर सेना के जवानों को पहले फेसबुक पर फैंड रिक्वैस्ट भेजते हैं फिर आगे की बात के लिए ऐप का लिंक भेजते हैं। जवान जैसे ही उस लिंक को डाउनलोड करते है वैसे ही जासूसों के पास जवान के फोन में मौजूद नंबर, एसएमएस डीटेल, फोटो, वीडियो और यहां तक की उसकी लोकेशन भी पहुंच जाती है। जानकारी के मुताबिक ये हैकर्स पाकिस्तान की खूफिया एजेंसी आईएसआई और आतंकी संगठनों के लिए काम करते हैं।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।