यमन में एक भारतीय की मौत से राहत अभियान को धक्का
यमन से सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी के अभियान को एक भारतीय मंजीत सिंह के एक बम धमाके में मारे जाने की खबर से काफी धक्का लगा है। हालांकि उनकी मौत की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। भारतीय के बम धमाके में मारे जाने की खबर
शिमला। यमन से सभी भारतीयों की सुरक्षित वापसी के अभियान को एक भारतीय मंजीत सिंह के एक बम धमाके में मारे जाने की खबर से काफी धक्का लगा है। हालांकि उनकी मौत की अभी तक कोई आधिकारिक पुष्टि नहीं की गई है। भारतीय के बम धमाके में मारे जाने की खबर उनके परिजनों को मंजीत के दोस्त से मिली है। मंजीत हिमाचल प्रदेश के हमीरपुर जिले के रहने वाले थे और एक व्यापारिक जहाज गल्फ डव में काम करते थे।
परिजनों के मुताबिक उन्हें अब तक सरकार की तरफ से इसकी कोई आधिकारिक सूचना नहीं मिली है। मंजीत के एक दोस्त ने उन्हें यह खबर दी है। रक्षा मंत्रालय के मुताबिक नौसेना का युद्दपोत आईएनएस तरकश यमन के बंदरगाह अदन से 450 लोगों को सुरक्षित बचाकर जिबूती ला रहा है। इन लोगों के साथ वो मंजीत सिंह का शव भी लेकर आ रहे हैं। भारत ने जिबूती से अपना हवाई ऑपरेशन गुरुवार को बंद कर दिया था। तब तक भारत यमन से 4,640 भारतीयों की और 41 देशों के 960 लोगों को निकाल चुका है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।