Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के हुए बिन्नी, केजरीवाल पर बोला हमला

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Sun, 18 Jan 2015 09:45 PM (IST)

    लक्ष्मीनगर से विधायक चुने जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) से बगावत करने वाले विनोद कुमार बिन्नी ने भी रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया, लेकिन उनके विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।भाजपा में शामिल होने से पहले बिन्नी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल

    नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो] । लक्ष्मीनगर से विधायक चुने जाने के बाद आम आदमी पार्टी (आप) से बगावत करने वाले विनोद कुमार बिन्नी ने भी रविवार को भाजपा का दामन थाम लिया, लेकिन उनके विधानसभा चुनाव लड़ने को लेकर अभी स्थिति स्पष्ट नहीं है।भाजपा में शामिल होने से पहले बिन्नी ने आप संयोजक अरविंद केजरीवाल के खिलाफ नई दिल्ली विधानसभा सीट से चुनाव मैदान में उतरने का एलान किया था, लेकिन अब उनका कहना है कि उनके बारे में फैसला भाजपा को करना है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    बिन्नी ने भाजपा की दिल्ली इकाई के अध्यक्ष सतीश उपाध्याय व हाल ही में भाजपा में शामिल हुई पूर्व आप नेता शाजिया इल्मी की उपस्थिति में पार्टी की सदस्यता ग्रहण करने के बाद केजरीवाल पर तीखे हमले किए। बिन्नी ने कहा कि आप छल-कपट और भावनात्मक शोषण करने की राजनीति करती है। पिछले विधानसभा चुनाव से पहले केजरीवाल के आह्वान पर लोगों ने बिजली व पानी के बिल देने बंद कर दिए थे जिससे उन पर हजारों रुपये का बिल बकाया हो गया।

    बिन्नी ने कहा कि इन लोगों ने इस उम्मीद से आप को वोट दिया था कि उसकी सरकार आने पर उनके बिल माफ हो जाएंगे, लेकिन उन्हें निराशा मिली। बिन्नी के मुताबिक आप की सरकार बनने पर जब इस बारे में उन्होंने सवाल उठाया तो केजरीवाल ने कहा कि यह संभव नहीं है। उनके साथ बहुजन समाज पार्टी के पूर्व प्रदेश अध्यक्ष चौधरी ब्रह्म सिंह, दक्षिणी दिल्ली नगर निगम के पूर्व उपमहापौर वीर सिंह, कांग्रेस नेता राम प्रकाश गुप्ता और आप नेता देवकी नंदन निकेश ने भी भाजपा की सदस्यता ग्रहण की।

    अहम है आज का दिनदिल्ली भाजपा के लिए सोमवार का दिन बेहद अहम है क्योंकि भाजपा संसदीय बोर्ड की बैठक में पूर्व आइपीएस अधिकारी किरण बेदी को विधानसभा चुनाव के लिए पार्टी का चेहरा घोषित किए जाने की संभावना है। इसके अलावा पार्टी चुनावी दंगल में उतरने वाले सूरमाओं की भी घोषणा कर देगी।

    केंद्रीय गृह मंत्री राजनाथ सिंह ने रविवार को कहा कि भाजपा ने अभी दिल्ली में मुख्यमंत्री पद के उम्मीदवार को लेकर कोई फैसला नहीं किया है। उन्होंने कहा कि इसे लेकर पार्टी का संसदीय बोर्ड अंतिम फैसला लेगा।

    पढ़ेंः केजरीवाल के खिलाफ दमदार प्रत्याशी खोज रही है भाजपा

    दिल्ली की वोटर लिस्ट में घपला

    comedy show banner
    comedy show banner