Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोवा के हर गांव में हैं एचआइवी संक्रमित रोगी: स्वास्थ्य मंत्री

    By Edited By:
    Updated: Mon, 11 Aug 2014 03:05 PM (IST)

    गोवा में ऐसा कोई भी गांव नहीं है जहां पर एचआइवी संक्रमित रोगी न हों। गोवा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने बताया कि गोवा में कुल 15, 000 एचआइवी से संक्रमित रोगी हैं। जिसका मतलब यह है कि प्रदेश में एक फीसद लोग एचआइवी से संक्रमित हैं। विधानसभा में भाजपा एमएलए नीलेश कैबराल द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गोवा में ऐसा कोई गांव नहीं है जहां पर एचआइवी से संक्रमित लोग ना हों। 200

    पणजी। गोवा में ऐसा कोई भी गांव नहीं है जहां पर एचआइवी संक्रमित रोगी न हों। गोवा सरकार के स्वास्थ्य मंत्री लक्ष्मीकांत पारसेकर ने बताया कि गोवा में कुल 15,000 एचआइवी से संक्रमित रोगी हैं। जिसका मतलब यह है कि प्रदेश में एक फीसद लोग एचआइवी से संक्रमित हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विधानसभा में भाजपा एमएलए नीलेश कैबराल द्वारा पूछे गए प्रश्न के जवाब में स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि गोवा में ऐसा कोई गांव नहीं है जहां पर एचआइवी से संक्रमित लोग ना हों। 2009 के बाद से रोगियों के बढ़ने संख्या आधी हो गई है। 2003 से 2008 के बीच रोगियों के बढ़ने की संख्या सालाना 1,000 थी। लेकिन 2009 के बाद यह संख्या घटकर 550 हो गई। राज्य सरकार ने अलग-अलग एनजीओ के साथ मिलकर कई कार्यक्रम चला रही हैं। जिसका सकारात्मक परिणाम देखने को मिल रहा है।

    स्वास्थ्य मंत्री ने बताया कि 2012 में 554 नए मामले आए थे जिनकी संख्या पिछले साल घटकर 532 हो गई है। इस साल जून तक एचआइवी के 246 नए मामले आए हैं।

    पढ़ें: गोवा में एचआइवी पीड़ितों को बीपीएल दर्जा देने की तैयारी

    पढ़ें: भारत एचआइवी संक्रमितों का तीसरा सबसे बड़ा घर