Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    एन्नोर पोर्ट पर तेल रिसाव के बाद सफाई जारी, 80 फीसद साफ हुआ मरीना बीच

    By Suchi SinhaEdited By:
    Updated: Fri, 03 Feb 2017 03:55 PM (IST)

    दो मालवाहक पोतों के बीच टक्कर के कारण बड़ी मात्रा में तेल समुद्र में फैल गया है, जिसकी सफाई वृृहत पैमाने पर जारी है। ...और पढ़ें

    News Article Hero Image
    एन्नोर पोर्ट पर तेल रिसाव के बाद सफाई जारी, 80 फीसद साफ हुआ मरीना बीच

    नई दिल्ली(जेएनएन)। तमिलनाडु के एन्नोर पोर्ट पर दो मालवाहक पोतों के बीच टक्कर के कारण बड़ी मात्रा में तेल समुद्र में फैल गया था जिसकी इसकी सफाई वृहत पैमाने पर जारी है। कोस्ट गार्ड राजन बरगोत्रा के अनुसार मरीना बीच कल तक पूरी तरह साफ हो जाएगा।

    बरगोत्रा ने बताया, 'हमने 80 फीसद सफाई अभी कर दी है।' इस टक्कर में जहाज के क्रू मेंबर्स में से किसी के घायल या अन्य तरह की क्षति नहीं हुई है। केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया, 'समुद्र में तेल की सफाई के लिए 2000 लोग जुटे हैं।'

    गुरुवार को जिला कलेक्टर सुंद्रावल्ली ने बताया तेल को साफ करने के लिए 1025 व्यक्तियों को लगाया गया है।

    तेल के रिसाव से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। भारी मात्रा में तट पर तेल जमा होने से कई गांव प्रभावित हुए हैं, और इससे बड़ी संख्या में कछुए और मछलियां भी मर रहे हैं। चेन्नई में बंगाल की खाड़ी में तेल फैलने की वजह से मछुआरे भी परेशान हैं।

    यह भी पढ़ें: बेंगलुरू: उच्च तकनीक वाली कारों के लिए आया पावरफुल ईंधन, नहीं लगेगी आग

    यह भी पढ़ें: तमिलनाडु के पारंपरिक खेल जलीकट्टू मामले पर सुप्रीम कोर्ट में सुनवाई आज