एन्नोर पोर्ट पर तेल रिसाव के बाद सफाई जारी, 80 फीसद साफ हुआ मरीना बीच
दो मालवाहक पोतों के बीच टक्कर के कारण बड़ी मात्रा में तेल समुद्र में फैल गया है, जिसकी सफाई वृृहत पैमाने पर जारी है। ...और पढ़ें

नई दिल्ली(जेएनएन)। तमिलनाडु के एन्नोर पोर्ट पर दो मालवाहक पोतों के बीच टक्कर के कारण बड़ी मात्रा में तेल समुद्र में फैल गया था जिसकी इसकी सफाई वृहत पैमाने पर जारी है। कोस्ट गार्ड राजन बरगोत्रा के अनुसार मरीना बीच कल तक पूरी तरह साफ हो जाएगा।
बरगोत्रा ने बताया, 'हमने 80 फीसद सफाई अभी कर दी है।' इस टक्कर में जहाज के क्रू मेंबर्स में से किसी के घायल या अन्य तरह की क्षति नहीं हुई है। केंद्रीय मंत्री राधाकृष्णन ने शुक्रवार को लोकसभा में बताया, 'समुद्र में तेल की सफाई के लिए 2000 लोग जुटे हैं।'
No casualty/injury to ships' crew. Massive clean up operation launched with 2000+ persons-Union Min Pon Radhakrishnan in LS #ChennaiOilSpill
— ANI (@ANI_news) February 3, 2017
गुरुवार को जिला कलेक्टर सुंद्रावल्ली ने बताया तेल को साफ करने के लिए 1025 व्यक्तियों को लगाया गया है।
तेल के रिसाव से पर्यावरण को काफी नुकसान पहुंच रहा है। भारी मात्रा में तट पर तेल जमा होने से कई गांव प्रभावित हुए हैं, और इससे बड़ी संख्या में कछुए और मछलियां भी मर रहे हैं। चेन्नई में बंगाल की खाड़ी में तेल फैलने की वजह से मछुआरे भी परेशान हैं।


कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।