Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गोलीबारी नहीं रुकी तो पाक को करारा जवाब

    By Sachin kEdited By:
    Updated: Wed, 08 Oct 2014 07:17 AM (IST)

    पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर यदि संघर्ष विराम का उल्लंघन लगातार जारी रहा तो भारत की सेना पड़ोसी देश को करारा जवाब देगी। एक चुनावी रैली में राजनाथ ने पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर पाक के प्रति नरमी बरतने का भी

    लातूर (महाराष्ट्र)। पाकिस्तान को सख्त चेतावनी देते हुए गृहमंत्री राजनाथ सिंह ने मंगलवार को कहा कि जम्मू-कश्मीर में सीमा पर यदि संघर्ष विराम का उल्लंघन लगातार जारी रहा तो भारत की सेना पड़ोसी देश को करारा जवाब देगी।

    एक चुनावी रैली में राजनाथ ने पिछली संयुक्त प्रगतिशील गठबंधन (संप्रग) सरकार पर पाक के प्रति नरमी बरतने का भी आरोप लगाया, जिसके चलते अंतरराष्ट्रीय सीमा व लाइन ऑफ कंट्रोल पर तनाव बना रहा। उन्होंने कहा कि कांग्रेस सरकार के चलते ही पाक संघर्ष विराम उल्लंघन का आदी बन गया। लेकिन अब उसे यह जान लेना चाहिए कि भारत की जमीनी हकीकत बदल गई है। अब भारत सरकार का नेतृत्व नरेंद्र मोदी जैसे नेता के हाथ में है। इसलिए पाक को सीमा पर गोलीबारी करने से पहले दो बार सोच लेना चाहिए। यदि संघर्ष विराम का उल्लंघन जारी रहा तो हमारी सेना और देश का हर युवक पाक को करारा जवाब देने के लिए मजबूर होंगे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    किसने, क्या-कहा:

    'चुनाव के समय मोदी 56 इंच के सीने की बात करते थे। लेकिन अब लगता है कि उनका सीना घटकर 5.6 इंच का रह गया है। गोलीबारी पर मोदी चुप क्यों हैं?'

    -शकील अहमद, कांग्रेस प्रवक्ता

    'सीमा पर गोलाबारी से तनाव का वातावरण पैदा हो गया है। मैं पाकिस्तान से अनुरोध करता हूं कि क्षेत्र की शांति के लिए वह संघर्ष विराम का उल्लंघन बंद करे।'

    -डॉ. कर्ण सिंह, कांग्रेस सांसद

    'सीमा रेखा पर किसी तरह की हिंसा से हम चिंतित हैं। भारत और पाकिस्तान की सरकारों को बातचीत के जरिये आपसी मुद्दे सुलझाने के लिए अमेरिका लगातार जोर दे रहा है।'

    -जेन साकी, अमेरिकी विदेश विभाग प्रवक्ता

    पढ़ें: खून-खराबे पर आमदा पाक, ना पाक हरकत जारी

    पढ़ें: पाकिस्तान की गोलीबारी जारी, तीस गांव खाली