Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    सुकमा में नक्सलियों से मुठभेड़ में तीन जवान घायल

    By Edited By:
    Updated: Tue, 21 Jan 2014 07:25 AM (IST)

    सुकमा जिले के करवेल जंगल में रविवार को सर्चिग के दौरान नक्सलियों की गोली से तीन जवान घायल हो गए। वहीं मौके पर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व नक्सली ...और पढ़ें

    Hero Image

    सुकमा/जगदलपुर [ब्यूरो]। सुकमा जिले के करवेल जंगल में रविवार को सर्चिग के दौरान नक्सलियों की गोली से तीन जवान घायल हो गए। वहीं मौके पर पुलिस ने भारी मात्रा में हथियार व नक्सली साहित्य बरामद किया है।

    घायल जवानों का मेकॉज में प्राथमिक उपचार के बाद रायपुर रेफर कर दिया गया। पुलिस अधिकारियों के मुताबिक रविवार को भेज्जी कैंप से सीआरपीएफ कोबरा बटालियन 208 व 219 के जवान सर्चिग पर निकले थे। कैंप से करीब 25--30 किमी दूर करवेल गांव के पास जंगल में पहले से एंबुश लगाए नक्सलियों ने हमला कर दिया।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: एसटीएफ ने पकड़ा नक्सलियों का जोनल कमांडर

    इससे जवान शारदा प्रसाद पिता कौशल कुमार [29], ललन कुमार पिता वेंकेटेश्वर [29] तथा शिंताशु पिता महादेव घोषष [33] घायल हो गए। उनके पैर में गोली व छर्रे लगे वहीं रास्ते में बिछाए बूबी ट्रेप [कील] से जख्मी हो गए हैं। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद सोमवार को मेकॉज भेजा गया। यहां एक्स--रे व अन्य जांच के बाद उन्हें बेहतर उपचार के लिए रायपुर रेफर कर दिया गया है।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर