Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    हिन्दुत्व के नाम पर उपद्रव फैलाने वालों पर लगे रोक- महबूबा मुफ्ती

    By Shashi Bhushan KumarEdited By:
    Updated: Sat, 05 Dec 2015 02:58 PM (IST)

    पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने यहां कहा कि हिन्दुत्व के नाम उपद्रव फैला रहे तत्वों पर रोक लगाने की जरूरत है। जिस प्रकार ये हिन्दुत्व के नाम हिन्दुओं को भड़काते हैं उसी तरह से आईएसआईएस मुस्लिमों को भड़काता है। उन्होंने कहा, 'सहिष्णुता ही हमारे देश की पहचान है। अगर हम

    नई दिल्ली। पीडीपी अध्यक्ष महबूबा मुफ्ती ने यहां कहा कि हिन्दुत्व के नाम उपद्रव फैला रहे तत्वों पर रोक लगाने की जरूरत है। जिस प्रकार ये हिन्दुत्व के नाम हिन्दुओं को भड़काते हैं उसी तरह से आईएसआईएस मुस्लिमों को भड़काता है। उन्होंने कहा, 'सहिष्णुता ही हमारे देश की पहचान है। अगर हम इन कट्टर तत्वों को नहीं रोक पाते हैं तो इंडिया भी सीरिया, अफगानिस्तान, इराक की तरह बन जाएगा।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    महबूबा की पार्टी कश्मीर में भाजपा के साथ मिलकर सरकार चला रही है। लेकिन दिल्ली में हुए मीडिया इवेंट में उन्होंने कहा कि बिहार में हुए चुनावों में उन तत्वों को अच्छा सबक मिला है जो हिन्दुत्व को राष्ट्रवाद से जोड़ते हैं। जम्मू-कश्मीर के मुख्यमंत्री की बेटी महबूबा मुफ्ती ने यह पूछे जाने पर कि कुछ केंद्रीय मंत्रियों द्वारा पाकिस्तान चले जाओ की बात की जाती है तो उन्हें कैसा लगता है। महबूबा ने कहा, यहां भी वही मानसिकता है जो पाकिस्तान में है। यह पूछे जाने पर कि क्या वो अपने पिता की जगह मुख्यमंत्री की कुर्सी संभालेंगी। उन्होंने कहा कि वे इस बारे में बात नहीं करना चाहती हैं।

    पीएम को लगता है वो मजदूरों को डरा कर काम करवा सकते हैं: राहुल

    116 यात्रियों से भरी दिल्ली फ्लाइट की लैंडिंग में गिद्ध टकराया, बड़ा हादसा टला