आयोग के अल्टीमेटम पर हटने लगे ममता सरकार के होर्डिंग
चुनाव आयोग के अल्टीमेटम का असर दिखने लगा है। कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी ममता सरकार को महिमामंडित करने वाले होर्डिंग और बैनरों को हटाने में जी जान से जुट गए हैं।
कोलकाता। चुनाव आयोग के अल्टीमेटम का असर दिखने लगा है। कोलकाता नगर निगम के कर्मचारी ममता सरकार को महिमामंडित करने वाले होर्डिंग और बैनरों को हटाने में जी जान से जुट गए हैं।
मंगलवार को चुनाव आयोग ने सरकारी इमारतों पर लगाए गए झंडे, होडिर्ंग, तस्वीरें आदि को हटाने के लिए 48 घंटे का समय दिया था।
बुधवार को पत्रकारों से बातचीत में राज्य के अतिरिक्त मुख्य चुनाव आयुक्त दिव्येंदु सरकार ने बताया कि कोलकाता नगर निगम से बुधवार को सुबह आठ बजे तक जो रिपोर्ट मिली है, उसके अनुसार यहां से कुल 1355 होर्डिंग व बैनर हटाए गए हैं।
उन्होंने कहा कि इस काम में नगर निगम के कुल 650 कर्मचारियों को लगाया गया है। मालूम हो कि निगम के कर्मचारी मंगलवार रात से ही इस तरह के बैनरों को हटाने के काम में जुटे हुए हैं। हालांकि अभी भी महानगर के कई इलाकों में होर्डिंग लगे हुए हैं, जिनको हटाने का काम तेजी से चल रहा है।
गौरतलब है कि मंगलवार को मुख्य चुनाव आयुक्त नसीम जैदी ने कहा था कि आयोग को आदर्श आचार संहिता का पालन नहीं किए जाने की शिकायतें मिली हैं। ऐसा पाया गया है कि आचार संहिता को लागू करने में कई स्थानों पर लापरवाही बरती जा रही है।
खासकर कोलकाता नगर निगम इलाके में ऐसा देखा गया है कि सरकारी इमारतों पर झंडे, होर्डिंग, तस्वीरें आदि लगाए गए हैं। इसकी शिकायत राजनीतिक दलों ने भी आयोग से की है।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।