अरविंद केजरीवाल की रैली में फेंके गए अंडे
आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के रणहोला के चंचल पार्क में हुई रैली में उस समय हलचल मच गई जब कुछ शरारती तत्वों ने केजरीवाल पर अंडे फेंके और पॉवर सप्लाई बंद कर दी।
नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी के संस्थापक और दिल्ली के पूर्व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल की दिल्ली के रणहोला के चंचल पार्क में हुई रैली में उस समय हलचल मच गई जब कुछ शरारती तत्वों ने केजरीवाल पर अंडे फेंके और पॉवर सप्लाई बंद कर दी।
हालांकि फेंके गए अंडे केजरीवाल तक नहीं पहुंच पाए जिससे इस घटना को लेकर कोई बड़ा विवाद खड़ा नहीं हुआ। हमले के बाद केजरीवाल ने भाजपा और कांग्रेस पर इस घटना को लेकर तंज कसा। हमले के तुरंत बाद केजरीवाल ने कहा कि इन पार्टियों को ऐसे कृत्यों के उलझने की जगह वास्तव में कुछ काम करना चाहिए।
गौरतलब है यह पहली बार नहीं है जब केजरीवाल पर सार्वजनिक रुप से हमला किया गया। इससे पहले भी अपनी रैली के दौरान उन्हें दो बार थप्पड़ पड़ चुके हैं। अब तक उन पर काली स्याही, मोबिल ऑयल और अंडे भी फेंके जा चुके हैं।
पढ़ें - नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल, 'आप' की 5वीं लिस्ट जारी
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।