Back Image

Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    नई दिल्ली से चुनाव लड़ेंगे केजरीवाल, 'आप' की 5वीं लिस्ट जारी

    By Murari sharanEdited By:
    Updated: Wed, 24 Dec 2014 08:52 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से बुधवार को पांचवीं लिस्ट जारी की गई। आप उममीदवारों की सूची में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है। वह नई दिल्ली से ही चुनाव लड़ेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनावों के लिए आम आदमी पार्टी की ओर से बुधवार को पांचवीं लिस्ट जारी की गई। आप उममीदवारों की सूची में आम आदमी पार्टी की ओर से मुख्यमंत्री पद के दावेदार अरविंद केजरीवाल का नाम भी शामिल है। वह नई दिल्ली से ही चुनाव लड़ेंगे। पिछले विधानसभा चुनाव में भी केजरीवाल यही से चुनाव लड़ दिल्ली की सीएम शीला दीक्षित को हराया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    केजरीवाल के अलावा इस सूची में सीमापुरी से राजेंद्र गौतम, गोकुलपुरी से फतेह सिंह, घोंडा से एसडी शर्मा, नजफगढ़ से कैलाश गहलोत, ओखला से अमनतुल्ला खां, मुंडका से राजेंद्र डबास और उत्तमनगर से नरेश बालियान के नाम भी शामिल हैं। आम आदमी पार्टी की ओर से अब तक दिल्ली की 70 विधानसभा सीटों में 59 लोगों की लिस्ट सामने आ चुकी है।

    पढ़ें: आप के मंच पर नहीं दिख रहे विश्वास

    पढ़ेंः भाजपा के पार्षद और एक मंत्री ने थामा 'आप' का हाथ