Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा के पार्षद और एक मंत्री ने थामा 'आप' का हाथ

    By Kamal VermaEdited By:
    Updated: Thu, 18 Dec 2014 04:01 PM (IST)

    दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दूसरे दलों में शामिल होने की कवायद तेज होती नजर आ रही है। इसके तहत आज भाजपा पाषर्द नरेश बालयान ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया। इसके अलावा आप के मुताबिक उसकी पार्टी में एक भाजपा के मंत्री भी शामिल

    नई दिल्ली। दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले नेताओं का एक दूसरे दलों में शामिल होने की कवायद तेज होती नजर आ रही है। इसके तहत आज भाजपा पाषर्द नरेश बालयान ने आम आदमी पार्टी का हाथ थाम लिया। इसके अलावा आप के मुताबिक उसकी पार्टी में एक भाजपा के मंत्री भी शामिल हुए हैं। हालांकि अभी उनके नाम का खुलासा पार्टी ने नहीं किया है। इसका खुलासा पार्टी आज एक प्रेस कांफ्रेंस के दौरान करेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    गौरतलब है कि कुछ दिन पहले ही पूर्व डिप्टी स्पीकर फतेह सिंह भी आम आदमी पार्टी में शामिल हो गए थे। वह 1993-1998 तक दिल्ली विधानसभा के डिप्टी स्पीकर थे। इस दौरान दिल्ली में भाजपा की सरकार थी। आज आम आदमी पार्टी की पूर्वी दिल्ली के शाहदरा में हुई एक जनसभा के दौरान उन्होंने 'आप' का हाथ थामा। इस मौके पर 'आप' के राष्ट्रीय संयोजक अरविंद केजरीवाल भी मौजूद थे। आप आगामी चुनाव को देखते हुए अपने प्रत्याशियों की तीन सूची जारी कर चुकी है।

    दिल्ली में आने वाले समय में होने वाले विधानसभा के मद़देनजर आज आम आदमी पार्टी ने यहां पर एक जनसभा आयोजित की थी। इस सभा को संबोधित करते हुए केजरीवाल ने केंद्र सरकार को जमकर कोसा। उन्होंने एक बार फिर से कहा कि यदि जनता उन्हें दोबारा चुनती है तो वह इस बार पांच साल से पहले कुर्सी नहीं छोड़ने वाले हैं।

    पढ़ें: दिल्ली : नौ पूर्व विधायकों के बगैर मैदान में उतरेगी आप

    पुलिस ने रोका आप का रेडियो पर चुनाव प्रचार

    विजय देव के तबादले पर केजरीवाल ने खोला मोर्चा

    'आप' की समस्त खबरें पढ़ने के लिए क्लिक करें

    comedy show banner
    comedy show banner