Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    विजय देव के तबादले पर केजरीवाल ने खोला मोर्चा

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Thu, 18 Dec 2014 08:45 AM (IST)

    दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव के तबादले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से ठीक पहले उनके तबादले पर सवाल उठाए हैं।

    नई दिल्ली [राज्य ब्यूरो]। दिल्ली के मुख्य निर्वाचन अधिकारी विजय देव के तबादले को लेकर सियासत शुरू हो गई है। आम आदमी पार्टी (आप) के संयोजक अरविंद केजरीवाल ने चुनाव से ठीक पहले उनके तबादले पर सवाल उठाए हैं।

    उन्होंने कहा है कि जब सभी पार्टियां उनकी कार्यशैली को लेकर संतुष्ट हैं और उन्हें ईमानदार मानती हैं तो किस आधार पर चुनाव के ठीक पहले उनका तबादला किया गया है।

    आप का कहना है वह इसे जनता के बीच ले जाएगी। लोगों से इस बारे में राय मांगी जाएगी कि चुनाव के ठीक पहले किसी ईमानदार अधिकारी का तबादला किया जाना कितना उचित है।

    ज्ञात हो कि आप ने कुछ माह पहले बड़ी संख्या में दिल्ली में फर्जी वोटर आइडी बनवाने का मामला उठाया था। इसी मुद्दे को लेकर केजरीवाल पार्टी नेताओं के साथ कुछ दिन पहले विजय देव से भी मिले थे।

    मुलाकात के दौरान उन्होंने पटपड़गंज विधानसभा क्षेत्र में 30 हजार फर्जी वोट बनाए जाने का मामला उठाया था।

    आप का कहना है कि विजय देव ही ऐसे अधिकारी हैं जिन्होंने पिछले दिल्ली विधानसभा चुनाव से पहले फर्जी वोट की शिकायत मिलने पर दिल्ली भर में जांच करवाई थी।

    इसमें 15 लाख फर्जी वोट पाए गए थे जिन्हें मतदाता सूची से अलग किया गया था। मगर पिछले विधानसभा चुनाव के बाद से एकाएक बड़ी संख्या में मतदाता बढ़े हैं।

    पढ़ें : पुलिस ने आप का रेडियो प्रचार रोका

    पढ़ें : 'शगुन' से एक करोड़ जुटाएगी आम आदमी पार्टी

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें
    comedy show banner
    comedy show banner