Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    मनी लांड्रिंग मामले में ईडी ने छगन भुजबल के बेटे से की पूछताछ

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Tue, 09 Feb 2016 05:58 PM (IST)

    प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में मंगलवार को राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के बेटे पंकज भुजबल से पूछताछ की। दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के निर्माण घोटाले के अलावा एक दूसरे मामले में पंकज और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज है।

    मुंबई। प्रवर्तन निदेशालय (ईडी) ने मनी लांड्रिंग मामले में मंगलवार को राकांपा के वरिष्ठ नेता छगन भुजबल के बेटे पंकज भुजबल से पूछताछ की। दिल्ली में महाराष्ट्र सदन के निर्माण घोटाले के अलावा एक दूसरे मामले में पंकज और अन्य के खिलाफ मनी लांड्रिंग का केस दर्ज है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अधिकारियों ने बताया कि पंकज बेलार्ड एस्टेट स्थित एजेंसी के कार्यालय पहुंचे और जांचकर्ताओं ने मनी लांड्रिंग रोकधाम अधिनियम (पीएमएलए) के तहत उनका बयान दर्ज किया। ईडी ने उन्हें पहले भी कई समन भेजे थे, लेकिन वह पेश नहीं हुए। उनका पासपोर्ट भी जब्त कर लिया गया है।

    महाराष्ट्र विधानसभा के सदस्य पंकज का नाम एजेंसी की ओर से दर्ज प्राथमिकी में है। इसमें छगन भुजबल, अन्य सहयोगियों, कंपनियों और उनके भतीजे समीर भुजबल के नाम भी शामिल हैं। इस मामले में ईडी समीर को पहले ही गिरफ्तार कर चुकी है।

    ईडी ने छगन भुजबल, पंकज, समीर और कुछ अन्य लोगों की संपत्तियों और दफ्तरों समेत नौ ठिकानों पर छापे मारे थे। राकांपा ने इन छापों को राजनीतिक प्रतिशोध की कार्रवाई करार दिया था। इससे पहले 28 जनवरी को बांबे हाई कोर्ट ने महाराष्ट्र के भ्रष्टाचार निरोधक ब्यूरो और ईडी से भुजबल और उनके पारिवारिक सदस्यों के खिलाफ चल रही जांच पर चार हफ्ते में प्रगति रिपोर्ट देने को कहा था। इसके बाद इस तरह की कार्रवाई सामने आई।

    पढ़े : छगन भुजबल के भतीजे के बाद उनके बेटे पर हो सकती है कार्रवाई

    comedy show banner
    comedy show banner