Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    ग्रहणों की भविष्यवाणी हो सकती है, राहुल की नहीं

    केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी के रहस्यमय ढंग से छुट्टी पर चले जाने को लेकर चुटकी ली है। जावड़ेकर ने कहा कि ग्रहणों की भविष्यवाणी तो की जा सकती है, लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष के आगमन को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता।

    By Sachin kEdited By: Updated: Tue, 31 Mar 2015 07:39 PM (IST)

    नई दिल्ली। केंद्रीय मंत्री प्रकाश जावड़ेकर ने राहुल गांधी के रहस्यमय ढंग से छुट्टी पर चले जाने को लेकर चुटकी ली है। जावड़ेकर ने कहा कि ग्रहणों की भविष्यवाणी तो की जा सकती है, लेकिन कांग्रेस उपाध्यक्ष के आगमन को लेकर कुछ नहीं कहा जा सकता।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    वन व पर्यावरण राज्य मंत्री ने मंगलवार को पत्रकारों के एक सवाल के जवाब में कहा कि कुछ गणनाओं के आधार पर सूर्य ग्रहण या चंद्र ग्रहण की भविष्यवाणी कर दी जाती है। लेकिन किसी भी तरह की गणना से यह निर्धारित नहीं किया जा सकता है कि राहुल कब प्रकट होंगे।

    पत्रकारों ने उनसे इस बात पर प्रतिक्रिया मांगी थी कि 19 अप्रैल को होने वाली किसान रैली को अन्य नेताओं के साथ राहुल भी संबोधित करने वाले हैं।

    गौरतलब है कि 22 फरवरी को राहुल छुट्टी पर चले गए थे, तबसे सार्वजनिक मंचों पर उनकी अनुपस्थिति को लेकर कयासबाजी जारी है।

    पढ़ेंः आठ मई को अदालत में पेश होंगे राहुल गांधी