गंगा स्वच्छता अभियान का मसौदा तैयार : उमा
केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा है कि गंगा स्वच्छता अभियान का मसौदा तैयार है। इसे 26 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मुख रखा जाएगा।
जागरण संवाददाता, रुद्रप्रयाग। केंद्रीय जल संसाधन मंत्री उमा भारती ने कहा है कि गंगा स्वच्छता अभियान का मसौदा तैयार है। इसे 26 मार्च को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के सम्मुख रखा जाएगा।
उत्तराखंड में रुद्रप्रयाग के पास नगरासू में हिंदूू नववर्ष के उपलक्ष्य में भारत स्वाभिमान ट्रस्ट के एक कार्यक्रम में शिरकत करने पहुंची उमा ने कहा कि विकास के लिए बांध जरूरी हैं, लेकिन नदियों का प्रवाह रोके बिना निर्माण होना चाहिए। इसके लिए बांध निर्माण की प्रक्रिया में बदलाव किए जा रहे हैं। भविष्य में नए बांध इसी तरीके से बनाए जाएंगे।
उन्होंने कहा कि केंद्र राज्य को मदद के लिए हर वक्त तैयार है। उत्तराखंड के मुख्यमंत्री हरीश रावत से मुलाकात के दौरान उन्होंने केदारनाथ के पुनर्निर्माण में सहयोग का भरोसा दिया है। वहीं कार्यक्रम में बाबा रामदेव ने लोगों से स्वदेशी अपनाने की अपील करने के साथ ही प्रतिदिन योग की सलाह दी। उन्होंने कहा कि स्वस्थ रहना है तो योग को जीवनसाथी मानें।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।