गंगा की दशा बदलेगी नमामि गंगे योजना : शाह
भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार गंगा के निर्मलीकरण को लेकर गंभीर है। इसके लिए नमामि गंगे योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है। अमित शाह आज प्रतापगढ़ में शीतला माता मंदिर का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि
लखनऊ। भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि मोदी सरकार गंगा के निर्मलीकरण को लेकर गंभीर है। इसके लिए नमामि गंगे योजना को अमली जामा पहनाया जा रहा है। अमित शाह आज प्रतापगढ़ में शीतला माता मंदिर का लोकार्पण करने पहुंचे थे। उन्होंने श्रद्धालुओं से कहा कि वह मंदिर के कार्यक्रम में आए हैं इसलिए कोई राजनीतिक बात नहीं करेंगे। केवल मां गंगा व मां शीतला की ही चर्चा करेंगे। गंगा की सफाई पर सरकार नमामि गंगे योजना के माध्यम से काम कर रही है।
सरकार के राष्ट्रीय स्वच्छता अभियान की चर्चा करते हुए श्री शाह ने कहा स्वच्छता को लेकर उत्तर प्रदेश में बड़े पैमाने पर कार्य किया जा रहा है। मां शीतला स्वच्छता की प्रतीक हैं। इनका आशीर्वाद मिलने से अब इसमें और तेजी आएगी। इस मौके पर प्रदेश अध्यक्ष लक्ष्मीकांत बाजपेयी, सांसद मनोज तिवारी, काशी प्रांत के अध्यक्ष लक्ष्मण आचार्य आदि मौजूद रहे।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।