दाभोलकर हत्याकांड: जांच अधिकारियों पर लगा काले जादू के इस्तेमाल का आरोप
महाराष्ट्र में अंधविश्वास के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने वाले डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड की जांच में जुटी पुणे पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। इस मामले में कथित रूप से आरोपी पूर्व पुलिस कमिश्नर गुलाब राव पर लगे आरोपों के बाद पुलिस को अब एक दूसरी शिकायत मिली है।
पुणे। महाराष्ट्र में अंधविश्वास के खिलाफ आंदोलन खड़ा करने वाले डॉ. नरेंद्र दाभोलकर हत्याकांड की जांच में जुटी पुणे पुलिस अभी तक किसी नतीजे पर नहीं पहुंच सकी है। इस मामले में कथित रूप से आरोपी पूर्व पुलिस कमिश्नर गुलाब राव पर लगे आरोपों के बाद पुलिस को अब एक दूसरी शिकायत मिली है। इस हत्याकांड के एक आरोपी ने खुलासा किया है कि मामले की जांच में जुटी पुलिस ने जांच के दौरान काले जादू का इस्तेमाल किया था। आरोपी ने दावा किया है कि 27 नवंबर 2013 को खादकी में पुणे अपराध शाखा के यूनिट चार दफ्तर में अधिकारियों ने कस्टडी में पूछताछ के दौरान उसपर काले जादू का इस्तेमाल किया।
मौजूदा समय में जमानत पर रिहा हत्याकांड का आरोपी विकास खंडेलवाल ने खुलासा किया है कि जब परू्व कांस्टेबल और तांत्रिक मनीष ठाकुर मेरे ऊपर काला जादू कर रहा था उस दौरान जांच अधिकारी सहायक पुलिस कमिश्नर (क्राइम) राजेंद्र भामड़े और पूर्व पुलिस कमिश्नर दोनों वहां मौजूद थे। खंडेलवाल ने ये बातें अपने ंवकील बी.ए. अलूर के सामने कही। जिसके बाद बुधवार की शाम पुलिस कमिश्नर ने एसीपी भामड़े और पूर्व सीपी गुलाब राव पोल के खिलाफ लिखित शिकायत दी।
पुलिस कमिश्नर की इस शिकायत के बाद आरोपी खंडेलवाल के वकील ने दोनों पुलिस अधिकारियों के खिलाफ आइपीसी की धारा 219 (सरकारी कर्मचारी द्वारा न्यायिक प्रक्रिया में गलत रिपोर्ट तैयार करना), 220, 194, 420 (धोखाधड़ी), 471, 468 (फर्जीवाड़ा), और महाराष्ट्र रोकथाम उन्मूलन के सेक्शन 3 के तहत मानवीय बलिदान, अघोरी आचरण और काला जादू अधिनियम 2013 के तहत मामला दर्ज करने की मांग की है।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र के अंधविश्वास विरोधी कार्यकर्ता नरेंद्र दाभोलकर की पुणे में गोली मारकर हत्या कर दी गई थी। । 69 वर्षीय दाभोलकर सुबह टहलने निकले थे, तभी मोटरसाइकिल सवार दो अज्ञात हमलावरों ने उनके करीब आकर दो गोलियां सिर में मारी। यह घटना पुणे के ओंकारेश्वर मंदिर के पास स्थित पुल पर हुई थी।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।