Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अमित शाह संग मंच पर डीपी यादव, कांग्रेस ने किया पलटवार

    By Sudhir JhaEdited By:
    Updated: Thu, 02 Oct 2014 07:23 AM (IST)

    हरियाणा में एक चुनावी रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मंच पर यूपी के बाहुबली नेता डी.पी. यादव के मौजूद रहने पर विपक्षी कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उधर, मामले पर विवाद बढ़ने पर भाजपा ने सफाई देते हुए कहा है कि डीपी यादव को हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए न्योता नहीं दिया गया था, उनके कोई जानकार उ

    नई दिल्ली। हरियाणा में एक चुनावी रैली में भाजपा अध्यक्ष अमित शाह के साथ मंच पर यूपी के बाहुबली नेता डी.पी. यादव के मौजूद रहने पर विपक्षी कांग्रेस ने कड़ी प्रतिक्रिया व्यक्त की है। उधर, मामले पर विवाद बढ़ने पर भाजपा ने सफाई देते हुए कहा है कि डीपी यादव को हरियाणा में चुनाव प्रचार के लिए न्योता नहीं दिया गया था, उनके कोई जानकार उन्हें मंच पर ले आए थे। वहीं डीपी यादव का कहना है कि उन्हें भाजपा ने न्योता दिया था।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    इस घटना ने कांग्रेस को अमित शाह पर पलटवार का मौका दे दिया है। अभी तक अमित शाह के निशाने पर रहे हरियाणा के मुख्यमंत्री भूपेंद्र हुड्डा ने शाह को जवाब देते हुए कहा कि बड़ी बातें करने वाले शाह को सोचना चाहिए कि मंच पर किस तरह के लोग आएं।

    गौरतलब है कि कई मामलों में आरोपी डी.पी. यादव साल 2004 में भाजपा में शामिल हुए थे, लेकिन भारी विरोध के बाद उन्हें पार्टी से निकाल दिया गया था। बीएसपी और एसपी में रह चुके डी.पी. यादव ने इन दिनों राष्ट्रीय परिवर्तन दल नाम से अपनी पार्टी बनाई है।

    पढ़ें: चुनाव बाद किसी से समझौता नहीं करेगी भाजपा

    पढ़ें: भाजपा के लिए नाक का सवाल बना हरियाणा विधानसभा चुनाव