Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पीएम मोदी को पीछे छोड़ डोनाल्ड ट्रंप बने 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर'

    By Manish NegiEdited By:
    Updated: Wed, 07 Dec 2016 10:19 PM (IST)

    डोनाल्ड ट्रंप ने कहा टाइम मैगजीन के कवर पेज पर पर्सन ऑफ द ईयर के तौर पर आना बहुत ही सम्मान की बात है।

    Hero Image

    न्यूयॉर्क, प्रेट्र। अमेरिका की प्रतिष्ठित टाइम पत्रिका ने अपने देश के नवनिर्वाचित राष्ट्रपति डोनाल्ड ट्रंप को 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर 2016' घोषिष्त कर दिया। ट्रंप को राष्ट्रपति चुनाव में अद्भुत जीत हासिल करने के लिए यह खिताब मिला। इससे पहले पाठकों के ऑनलाइन मतदान में प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी विजयी रहे थे।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    18 फीसद वोट के साथ मोदी ने तत्कालीन अमेरिकी राष्ट्रपति बराक ओबामा, विकीलीक्स के संस्थापक जूलियन असांज व ट्रंप जैसे दिग्गजों को पीछे छोड़ दिया था। मोदी टाइम के संपादकों की ओर से चयनित आखिरी 11 उम्मीदवारों में भी शामिल हैं।

    टाइम ने कहा कि ट्रंप ने गैर राजनीतिक व्यक्ति होते हुए भी व्यवस्था विरोधी प्रचार किया और 70 साल की उम्र में अमेरिका के 45वें राष्ट्रपति चुने गए। टाइम पर्सन की सूची में पहली उप विजेता अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव की प्रबल दावेदार रहीं हिलेरी क्लिंटन रहीं। वहीं दूसरे उप विजेता 'ऑनलाइन हैकर्स' रहे। वहीं, पीएम मोदी के मामले में टाइम ने कहा कि भारतीय प्रधानमंत्री देश की अर्थव्यवस्था को ऐसी स्थिति में ले गए हैं जो उभरते बाजार के तौर पर दुनिया की सबसे सकारात्मक कहानी है।

    मोदी ने दोबारा जीता था ऑनलाइन मतदान

    यह दूसरा मौका था जब नरेंद्र मोदी ने रीडर्स पोल जीता था। इसमें ट्रंप को महज आठ फीसद वोट मिले थे। 2014 में उन्हें कुल 50 लाख में से 16 फीसद से ज्यादा मत हासिल हुए थे। मोदी लगातार चौथी बार इस खिताब के दावेदारों में शामिल हुए थे। पिछले साल जर्मनी की चांसलर एंजिला मार्केल को टाइम पर्सन ऑफ द ईयर चुना गया था।

    ऐसे चुना जाता है विजेता

    टाइम का कहना है कि पाठकों का मतदान यह बताता है कि उनकी राय में साल 2016 को आकार देने में किस हस्ती का योगदान सबसे अहम रहा है। यह अमेरिकी पत्रिका हर साल एक ऐसी हस्ती को यह सम्मान प्रदान करती है जिसने 'अच्छी' या 'खराब' वजहों से खबरों और दुनिया को प्रभावित किया हो।

    ये थे अन्य चुनिंदा दिग्गज दावेदार

    अमेरिकी जिमनास्ट सिमोन बाइल्स, तुर्की के राष्ट्रपति रेसेप तैयप एर्दोगन, फेसबुक संस्थापक मार्क जुकरबर्ग, रूस के राष्ट्रपति ब्लादिमीर पुतिन, ब्रिटेन की इंडिपेंडेंट पार्टी के नेता नाइजल फराज, गायिका बियोंसे आदि।

    ओबामा और ट्रंप को पछाड़ 'टाइम पर्सन ऑफ द ईयर' के पोल में जीते पीएम मोदी