Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck

    सांप्रदायिक सौहार्द के लिए चुनौती बना कुत्ता गिरफ्तार

    By Edited By:
    Updated: Tue, 13 Aug 2013 08:16 AM (IST)

    अदना सा कुत्ता बवाल की जड़ बना हुआ था। सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर पुलिस के सामने बड़ी चुनौती पेश कर रहा था। हाल यह कि उसकी गिरफ्तारी के लिए रविवार की र ...और पढ़ें

    Hero Image

    जौनपुर, जागरण संवाददाता। अदना सा कुत्ता बवाल की जड़ बना हुआ था। सांप्रदायिक सौहार्द को लेकर पुलिस के सामने बड़ी चुनौती पेश कर रहा था। हाल यह कि उसकी गिरफ्तारी के लिए रविवार की रात खुद पुलिस अधीक्षक को मुख्यालय से तीस किलोमीटर दूर मछलीशहर जाना पड़ा। अंतत: उसे गिरफ्त में ले लिया गया। मामला उत्तर प्रदेश के जौनपुर का है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पिछले दिनों उमाना मोहल्ले में एक व्यक्ति के कुत्ते ने आदतन दूसरे समुदाय की बकरी को काट लिया। उसके बाद दोनों पक्षों में तनाव उत्पन्न हो गया। मामला पुलिस तक पहुंचा। रविवार को उसे पकड़ कर थाने लाया गया। बवाली कुत्ते ने यहां भी अपना करतब दिखाया। वह पुलिस को चकमा देकर थाने की दीवार फांदकर चलता बना। मुजरिम की फरारी पर पुलिस के होश उड़ गए। काफी तलाश के बाद भी जब सफलता नहीं मिली तो पुलिस अधीक्षक हैप्पी गुप्तन खुद मछलीशहर पहुंचीं। उन्होंने दोनों पक्ष के लोगों से बातचीत की और छोटी सी घटना को तूल देने से बाज आने को कहा।

    मामले में लिप्त लोगों से घायल बकरी को पेश करने के लिए भी कहा, मगर उसे लाया नहीं गया। लोगों ने एसपी से कोतवाल की शिकायत कर पक्षपातपूर्ण रवैया अपनाने का आरोप भी लगाया। उधर, कुत्ते को दोबारा सोमवार को गिरफ्तार कर नगर पालिका के सुपुर्द कर दिया गया।

    मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर