'दो पत्ती' के लिए 50 करोड़ रुपये तक खर्च करने को तैयार थे दिनाकरण
चंद्रशेखर ने कथित तौर पर बताया कि दिनाकरण पार्टी सिंबल के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए तैयार थे।
नई दिल्ली, जेएनएन। एआईएडीएमके नेता शशिकला के भतीजे दिनाकरन और बिचौलिए सुकेश चंद्रशेखर को पार्टी चुनाव चिन्ह दो पत्ती के लिए घूस देने के आरोप में गिरफ्तार कर लिया गया है। साउथ दिल्ली के होटल हयात से गिरफ्तार किए गए सुकेश के बारे में उसके बारे में कई अहम जानकारियों का पता चला है।
बेंगलुरु का रहने वाला 27 वर्षीय सुकेश चंद्रशेखर शान-ओ-शौकत से अपनी जीवन व्यतीत करता था। खबर के मुताबिक, गिरफ्तारी के समय उसने करीब साढ़े 6 करोड़ का ब्रेसलेट पहना हुआ था। इसके अलावा पुलिस ने उसके पास से 1.3 करोड़ रुपये कैश, दो लग्जरी गाड़ियां, मोबाइल फोन और कुछ महत्वपूर्ण दस्तावेज बरामद किए हैं। आरोपी के खिलाफ इससे पूर्व ठगी के एक दर्जन से अधिक मामले दर्ज हैं। दिल्ली की अदालत ने सुकेश को आठ दिन की पुलिस रिमांड के लिए भेज दिया है।
चंद्रशेखर ने पूछताछ में खुलासा किया है कि दिनाकरन ने पार्टी सिंबल 'दो पत्ती' के लिए उसे पैसे दिए थे। चंद्रशेखर ने कथित तौर पर बताया कि दिनाकरण पार्टी सिंबल के लिए 50 करोड़ रुपये खर्च करने के लिए तैयार थे। उसने बताया कि इसके लिए 10 करोड़ रुपये उसे पहले ही दे दिया गया था।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।