'आप' सांसद धरमवीर गांधी ने जताई पार्टी छोड़ने की इच्छा
पंजाब से आप के सांसद धरमवीर गांधी ने आम आदमी पार्टी छोड़ने की इच्छा जताई है। इसके लिए गांधी ने आप के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। गौरतलब है कि इन दिनों आम आदमी पार्टी में योगेंद्र यादव-प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल गुट के बीच घमासान
नई दिल्ली। पंजाब से आप के सांसद धरमवीर गांधी ने आम आदमी पार्टी छोड़ने की इच्छा जताई है। इसके लिए गांधी ने आप के संयोजक व मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखी है। गौरतलब है कि इन दिनों आम आदमी पार्टी में योगेंद्र यादव-प्रशांत भूषण और अरविंद केजरीवाल गुट के बीच घमासान मचा हुआ है।
पटियाला से आप के सांसद धर्मवीर गांधी का आरोप है कि उनके खिलाफ पार्टी में दुष्प्रचार किया जा रहा है। गांधी पिछले दिनों पार्टी की राजनीतिक मामलों की समिति और राष्ट्रीय कार्यकारिणी से योगेंद्र यादव और प्रशांत भूषण को निकालने का विरोध जताते हुए उनके साथ दिखाई दिए थे।
पार्टी की नीतियों से नाखुश धर्मवीर गांधी ने अरविंद केजरीवाल को चिट्ठी लिखकर यादव और भूषण को पीएसी, राष्ट्रीय कार्यकारिणी और मुख्य पदों से हटाए जाने पर सवाल खड़े किए हैं। गांधी ने एडमिरल रामदास को हटाए जाने के मामले पर भी सवाल खड़ा किया है।
गौरतलब है कि एक तरफ जहां आप से योगेंद्र यादव-प्रशांत भूषण के समर्थकों को बाहर निकाला जा रहा है वहीं कई एेसे नेता भी हैं जो पार्टी में कलह से नाराज होकर खुद ही पार्टी छोड़ रहे हैं। उधर, योगेंद्र यादव-प्रशांत भूषण14 अप्रैल को दिल्ली के रामलिला मैदान में राष्ट्रीय अधिवेशन करने जा रहे हैं। इससे उनकी आगे की रणनीति का पता चलेगा।
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।