Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    'आप' अन्य पार्टियों से भी बदतर पार्टी बन गई हैः उमेश सिंह

    आम आदमी पार्टी में जारी राजनीतिक घमासान पर पार्टी के एक विरोधी गुट के नेता उमेश सिंह ने कहा कि आप अब अन्य पार्टियों से भी बदतर पार्टी बन गई है। पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से पूरी तरह से भटक गई है। कल राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान हुई

    By Sudhir JhaEdited By: Updated: Sun, 29 Mar 2015 12:28 PM (IST)

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी में जारी राजनीतिक घमासान पर पार्टी के एक विरोधी गुट के नेता उमेश सिंह ने कहा कि आप अब अन्य पार्टियों से भी बदतर पार्टी बन गई है। पार्टी अपने मूल सिद्धांतों से पूरी तरह से भटक गई है। कल राष्ट्रीय परिषद की बैठक के दौरान हुई घटना के बारे में उमेश सिंह ने कहा कि कल जो हुआ वह केजरीवाल की मंशा थी। सब उनके इशारे पर हुआ।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    उमेश सिंह ने कहा कि मेरा प्रयास था कि केजरीवाल सबको साथ लेकर चलते लेकिन एेसा नहीं हुआ। गौरतलब है कि कल राष्ट्रीय परिषद की मीटिंग के दौरान योगेंद्र यादव, प्रशांत भूषण और उनके समर्थकों के साथ आप के कार्यकर्ताओं ने मारपीट की। मीटिंग स्थल पर जमकर हंगामा हुआ।

    उधर, इस घटनाक्रम के बाद पार्टी से इस्तीफा देने वाली मेधा पाटकर ने कहा कि मैने इस तरह की घटना अन्य पार्टियों में होने के बारे में तो सुनी थी लेकिन आप से एेसी उम्मीद नहीं थी। पार्टी के एक अन्य नेता नवीन जयहिंद ने कहा कि मुझे कोई पद नहीं चाहिए, मै तो सिर्फ इतना चाहता हूं कि पार्टी से कांग्रेस के एजेंटों को बाहर निकाला जाए। कांग्रेस के पीसी चाको ने आप पर हमला करते हुए कहा कि इस पार्टी ने कांग्रेस की खिलाफत करते हुए ही राजनीति में कदम रखा था। अगर आप अपने सिद्धांत पर कायम रहती तो उसे कांग्रेस के सहयोग से सरकार बनाना ही नहीं चाहिए था।

    पढ़ेंः अभी और भड़केगी आप की आग, टूट सकते हैं कई विधायक

    पढ़ेंः आप के अंदाज से आहत कार्यकर्ताओं ने सोशल साइट्स पर निकाली भड़ास