Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    अब जदयू में देवेश हुए बगावती

    By Edited By:
    Updated: Thu, 13 Feb 2014 07:35 AM (IST)

    राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर शिवानंद तिवारी की बगावत। उसके बाद समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह का एक साथ मंत्री, विधायक व दल से इस्तीफा। अब नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री एवं जदयू के प्रवक्ता देवेश चंद्र ठाकुर ने बगावत का स्वर बुलंद किया है। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य देवे

    हाजीपुर, जागरण संवाददाता। राज्यसभा का उम्मीदवार नहीं बनाए जाने पर शिवानंद तिवारी की बगावत। उसके बाद समाज कल्याण मंत्री परवीन अमानुल्लाह का एक साथ मंत्री, विधायक व दल से इस्तीफा। अब नीतीश सरकार के पूर्व मंत्री एवं जदयू के प्रवक्ता देवेश चंद्र ठाकुर ने बगावत का स्वर बुलंद किया है। तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से विधान परिषद सदस्य देवेश ने निर्दलीय चुनाव लड़ने का एलान किया है।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    पढ़ें: नीतीश के खिलाफ देवेश चंद्र ठाकुर ने खोला मोर्चा

    पिछले एक सप्ताह से तिरहुत स्नातक निर्वाचन क्षेत्र से चुनाव प्रचार कर रहे विधान पार्षद देवेश ने बुधवार को जागरण से बातचीत में कहा कि तिरहुत स्नातक से अगला चुनाव वह निर्दलीय लड़ेंगे। नीतीश की पहली पारी में आपदा प्रबंधन विभाग का दायित्व संभाल चुके देवेश दूसरी पारी में मंत्री नहीं बनाए जाने से असहज महसूस कर रहे थे। सूत्र बताते हैं कि वे सीतामढ़ी से लोकसभा चुनाव लड़ने की अपनी मंशा से मुख्यमंत्री एवं दल के नेतृत्व को अवगत करा चुके थे। नेतृत्व से हाल ही में उन्हें बताया गया कि लोकसभा चुनाव के लिए टिकट देना संभव नहीं है। तभी से देवेश नाराज चल रहे हैं। देवेश लोकसभा चुनाव लड़ने की तैयारी में हैं और जल्द ही वह मुजफ्फरपुर या सीतामढ़ी से चुनाव लड़ने का एलान कर सकते हैं।