नीतीश के खिलाफ देवेश चंद्र ठाकुर ने खोला मोर्चा
जनता दल यूनाइटेड में राज्यसभा टिकट नहीं मिलने को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। शिवानंद तिवारी तो अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन दूसरे बड़े नेता खुलकर सामने आ गए हैं। जदयू के प्रवक्ता देवेशचंद्र ठाकुर ने नीतीश कुमार के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाया है। उन्होंने राज्यसभा का टिकट नहीं दिए जाने पर कड़ी नाराजगी
पटना। जनता दल यूनाइटेड में राज्यसभा टिकट नहीं मिलने को लेकर नाराजगी बढ़ती जा रही है। शिवानंद तिवारी तो अभी कुछ नहीं बोल रहे हैं लेकिन दूसरे बड़े नेता खुलकर सामने आ गए हैं।
जदयू के प्रवक्ता देवेशचंद्र ठाकुर ने नीतीश कुमार के कामकाज के तरीके पर सवाल उठाया है। उन्होंने राज्यसभा का टिकट नहीं दिए जाने पर कड़ी नाराजगी जताई है। देवेशचंद्र के मुताबिक पार्टी को शायद उनका चेहरा पसंद नही है। फिलहाल देवेशचंद्र ठाकुर ने कहा कि वह समय आने पर फैसला लेंगे। उन्होंने कहा कि अगर पार्टी को मेरी क्षमता पर भरोसा नहीं है तो मुझे लगता है कि सही समय पर उचित फैसला करना होगा।
पढ़ें: राज्यसभा चुनाव:जदयू ने दिया नए चेहरों को मौका
मोबाइल पर ताजा खबरें, फोटो, वीडियो व लाइव स्कोर देखने के लिए जाएं m.jagran.com पर
कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।