Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना के साथ मनमुटाव नहीं, बना रहेगा गठजोड़-देवेंद्र फणनवीस

    By Test2 test2Edited By:
    Updated: Sat, 17 Oct 2015 10:12 PM (IST)

    नई दिल्ली, प्रेट्र : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सरकार को किसी तरह के खतरे की आशंका से इन्कार किया है। एक निजी चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी।

    Hero Image

    नई दिल्ली, प्रेट्र : महाराष्ट्र में भाजपा और शिवसेना के बीच बढ़ते तनाव के बावजूद राज्य के मुख्यमंत्री देवेंद्र फड़नवीस ने सरकार को किसी तरह के खतरे की आशंका से इन्कार किया है। एक निजी चैनल के साथ बातचीत में उन्होंने कहा कि उनकी सरकार अपना कार्यकाल पूरा करेगी। मुख्यमंत्री ने कहा कि मैं पूरी तरह आश्वस्त हूं। मुझे नहीं लगता कि शिवसेना सरकार से बाहर होगी। हमारी सरकार पूरे पांच साल चलेगी।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    शिवसेना के विरोध के चलते मुंबई में गुलाम अली का कार्यक्रम रद कर देना पड़ा था। इसके बाद से भाजपा और शिवसेना के रिश्ते में तनाव है। लालकृष्ण आडवाणी के पूर्व सहयोगी सुधींद्र कुलकर्णी पर शिवसैनिकों द्वारा कालिख पोतने से दोनों पार्टियों में कड़वाहट और बढ़ गई। गुलाम अली के विरोध को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी द्वारा दुर्भाग्यपूर्ण बताए जाने के बाद शिवसेना ने उनके लिए भी तल्ख शब्दों का इस्तेमाल किया। इसके बाद से गठबंधन सरकार के भविष्य को लेकर भी राजनीतिक हलकों में चर्चा होने लगी।

    यह भी पढ़ें : आठ नवंबर को दिल्ली में गजल पेश करेंगे गुलाम अली

    हालांकि, फड़नवीस ने कहा, 'मुझे नहीं लगता कि हमारा रिश्ता ऐसे गंभीर मोड़ पर पहुंच गया है कि हम अलग हो जाएंगे। ऐसी परिस्थिति बिल्कुल नहीं है। इस सप्ताह भी जो कैबिनेट की बैठक हुई थी, उसमें शिवसेना के मंत्रियों ने भाग लिया था।'

    यह भी पढ़ें : सुधींद्र कुलकर्णी पर कालिख पोतने वालों को उद्धव ठाकरे ने किया सम्मानित