आठ नवंबर को दिल्ली में गजल पेश करेंगे गुलाम अली
राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का महाराष्ट्र में प्रोग्राम रद होने के बाद अब

राज्य ब्यूरो, नई दिल्ली: पाकिस्तानी गजल गायक गुलाम अली का महाराष्ट्र में प्रोग्राम रद होने के बाद अब आठ नवंबर को दिल्ली में प्रोग्राम आयोजित किया जाएगा। दिल्ली के पर्यटन मंत्री कपिल मिश्रा ने ट्वीट करके इसकी जानकारी दी है। इसके साथ ही उन्होंने भाजपा और शिवसेना पर भी निशाना साधा। मिश्रा ने ट्वीट कर कहा कि 'तुम नफरत फैलाते रहो, हम भाईचारा बढ़ाते रहेंगे। तुम काटे बोते रहो, हम फूल उगाते रहेंगे'।
गौरतलब है कि महाराष्ट्र में गुलाम अली का शिवसेना ने विरोध किया था, जिसकी वजह से उनका कंसर्ट रद करना पड़ा था। इसके बाद दिल्ली सरकार ने गुलाम अली को दिल्ली में आकर कार्यक्रम करने का न्योता दिया था। इसके साथ ही कपिल मिश्रा ने मुलाकात भी की थी, जिसके बाद कार्यक्रम की तारीख भी तय हो गई है।

कमेंट्स
सभी कमेंट्स (0)
बातचीत में शामिल हों
कृपया धैर्य रखें।