Trending

    Move to Jagran APP
    pixelcheck
    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    दिल्‍ली चुनाव : आप के चुनावी चंदे को लेकर घमासान चरम पर

    By Sanjay BhardwajEdited By:
    Updated: Tue, 03 Feb 2015 03:08 PM (IST)

    आम आदमी पार्टी द्वारा 'काला चंदा' लिए जाने के कथित खुलासे ने दिल्‍ली के चुनावी माहौल को गरमा दिया है। हर पार्टी इस तपिश्‍ा में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने को आतुर दिखाई दे रही है। भाजपा को छोड़कर सभी दल आप नेता अरविंद केजरीवाल के बचाव में उतर आए हैं।

    नई दिल्ली। आम आदमी पार्टी द्वारा 'काला चंदा' लिए जाने के कथित खुलासे ने दिल्ली के चुनावी माहौल को गरमा दिया है। हर पार्टी इस तपिश्ा में अपनी राजनीतिक रोटी सेंकने को आतुर दिखाई दे रही है। भाजपा को छोड़कर सभी दल आप नेता अरविंद केजरीवाल के बचाव में उतर आए हैं।

    विज्ञापन हटाएं सिर्फ खबर पढ़ें

    भाजपा ने जहां आप के चुनावी चंदे पर विज्ञापन के माध्यम से प्रहार किया, वहीं कांग्रेस के महासचिव दिग्विजय सिंह को इसमें साजिश की बू आ रही है। भाजपा ने केजरीवाल पर हमला करते हुए लिखा है, 'फर्जी कंपनियों से मैं काले धन का चंदा भी खाउंगा और राजनीति में फर्जी स्वच्छता की पुंगी भी बजाउंगा।' कार्टून में कुछ लोगों को मशीन में बोरियों से काला धन डालते हुए दिखाया गया है।

    इसके दूसरी तरफ एक आदमी मफलर और टोपी लगाए है जिसके हाथ में कटोरा है जिस पर चंदा लिखा है। मशीन में दूसरी ओर से चेक निकलते हुए दिखाए गए हैं। इस मशीन की चिमनी से ईमानदारी का धुंआ निकल रहा है।

    केजरीवाल की मामले की एसआइटी जांच की मांग पर केंद्रीय वाणिज्य एवं उद्योग मंत्री निर्मला सीतारमन ने एक कदम आगे जाकर विवादास्पद टिप्पणी कर दी। उन्होंने कहा कि चोर तय नहीं करेगा कि किससे जांच कराई जाए।

    वहीं दूसरी ओर, कांग्रेस महासचिव दिग्विजय सिंह ने ट्वीट कर कहा है कि उन्हें इस मामले में साजिश की बू आ रही है। उन्होंने कहा कि केजरीवाल का प्रशंसक नहीं हूं लेकिन उन्होंने भाजपा को उन लोगों के खिलाफ कार्रवाई की चुनौती देकर सही किया है, जिन्होंने चेक से दो करोड़ का चंदा दिया था। दिग्विजय ने भाजपा पर निशाना साधते हुए ट्वीट किया, मुझे हैरानी नहीं होगी अगर आप को बदनाम करने के लिए भाजपा के डर्टी ट्रिक्स डिपार्टमेंट ने ये किया हो। उन्होंने जेटली को चंदा देने वालों पर कार्रवाई की चुनौती भी दी।

    चंदे के किचकिच में दिल्ली चुनाव में आप का समर्थन कर रहे जदयू नेता नीतीश कुमार भी कूद पड़े। उन्होंने आप का बचाव करते हुए कहा कि चुनाव के दौरा इस प्रकार के खुलासे के पीछे कोई साजिश हो सकती है। इसकी अवश्य जांच होनी चाहिए और दोषियों को सजा मिलनी चाहिए।

    पढ़ें : दिल्ली चुनाव : तीखी बयानबाजियों का दौर, अमर्यादित हुए आरोप-प्रत्यारोप

    पढ़ें : दिल्ली चुनाव : चुनावी दंगल में सियासी मर्यादा का चीरहरण